New Delhi, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रथम चरण के मतदान के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कांग्रेस और Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस हताशा का शिकार है, यही वजह है कि राहुल गांधी समेत अन्य नेता कभी ईवीएम को दोष देते हैं तो कभी वोट चोरी जैसी मनगढ़ंत बातें करते हैं.
राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी. सिंह ने कहा कि इन लोगों की कोशिश देश में अराजकता का माहौल बनाने की रहती है.
भाजपा नेता ने कहा कि याद कीजिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ आंदोलन के दौरान सोनिया गांधी ने भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि इस बार यह करो या मरो की लड़ाई होगी और Sunday को दिल्ली में दंगे भड़क उठे थे.
उन्होंने कहा कि ये लोग Prime Minister मोदी को वोट के आधार पर नहीं हरा सकते हैं. इसलिए ये अराजकता खड़ी करके देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं ताकि यह कह सकें कि देश ठीक नहीं चल रहा है.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी. सिंह ने कहा कि उन्होंने जिसे हाइड्रोजन बम कहा, वह एक छोटे पटाखे से ज्यादा कुछ नहीं था. हमें भी करीबी हार मिली, लेकिन हमने कभी यह आरोप नहीं लगाया कि वोट चुराए जा रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास कोई सबूत है तो वे चुनाव आयोग को अपना एक शपथ पत्र सौंपें.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझ नहीं आ रहा है कि वे लोगों से किस मुद्दे पर वोट मांगें. सही मायनों में तो वे अपने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष पद का भी मजाक बना रहे हैं. वोट चोरी साबित करने के लिए आपके हाथ में कोई सबूत तो होना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह पता चल चुका है कि ये बिहार में चुनाव हार रहे हैं. यही वजह है कि अपनी झेप मिटाने के लिए राहुल गांधी उल्टी-सीधी बात कर रहे हैं.
–
एमएस/एएस
You may also like

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप के बाद परेशान हुआ ब्राजील का ये फोटोग्राफर, उठा लिया बड़ा कदम!

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर की भीषण गोलीबारी, तालिबान ने दिया करारा जवाब

बिहार: मधुबनी में स्टार्टअप इंडिया पहल ने सफलता के नए अध्याय लिखे, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर

6 महीने में 22% से ज्यादा चढ़ा अनील अग्रवाल की कंपनी का शेयर, अब हासिल किया बड़ा पावर परचेज एग्रीमेंट

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को




