चाईबासा, 5 नवंबर . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्परसाई में Wednesday को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान चाईबासा निवासी ताराचंद बालमुचू उर्फ ‘बुलेट’ के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. Police के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ताराचंद Monday देर शाम तक घर के आसपास ही था, लेकिन रात में उसके लापता होने के बाद परिवार ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. Tuesday सुबह जब कुछ ग्रामीण हनुमान मंदिर के पीछे स्थित तालाब की ओर गए तो उन्होंने झाड़ियों के बीच एक पेड़ से लटका शव देखा.
सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना Police मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की. Police ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास से साक्ष्य जुटाए. Police को शव के पास एक टूटी हुई रस्सी भी मिली है, जिससे यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.
चाईबासा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. Police सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.
Police ने कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. परिजनों का कहना है कि आत्महत्या की कोई वजह नहीं है. इसमें किसी प्रकार की साजिश हो सकती है. Police को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

परोपकार से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं : राज्यपाल

वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट लंदन में मध्य प्रदेश ने अतुल्य भारत का हृदय के रूप में दी दस्तक

अपने बच्चोंˈ को इस दुनिया में लाने के लिए पारस पत्थर का इस्तेमाल करती है ये पक्षी, जानिये कैसे﹒

राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की दर्दनाक मौत

कहीं डॉक्टर, तो कहीं इंजीनियर बनकर... दुनिया चला रहे भारतीय वर्कर, OECD रिपोर्ट में खुलासा




