Patna, 16 सितंबर . राजद के नेता तेजस्वी यादव की महागठबंधन की Government बनने के बाद माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने देने की घोषणा अब विवादों में फंसती जा रही है.
दरभंगा जिले की एक महिला ने इस योजना को लेकर ठगी करने का आरोप तक लगा दिया है. दरअसल, इस योजना को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न इलाकों में महिलाओं से फॉर्म भरवाया जा रहा है. राजद का तर्क है कि Government बनने के बाद डेटा कलेक्शन में देरी नहीं हो और तत्काल महिलाओं के लिए इस योजना को लागू किया जाए, इस कारण अभी भी फॉर्म भरवाया जा रहा है.
इधर, भाजपा शुरू से ही इस योजना को लेकर महागठबंधन को कटघरे में खड़ा करती रही है. इस बीच, दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में एक महिला ने माई बहिन मान योजना के जरिए ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज करने वाली महिला गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि माई बहिन मान योजना का 2500 रुपये का लाभ लेने का फॉर्म भरवाया गया, जिसके लिए मुझसे 200 रुपये की ठगी की गई है.
महिला का आरोप है कि हम भोली-भाली महिलाओं का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर लेकर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. इस मामले में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, संजय यादव, ऋषि मिश्रा और मशकुर अहमद को आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में आज जब तेजस्वी यादव से पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि मुद्दे से भटकाया जा रहा है.
मंत्री पत्रकारों से मारपीट कर रहे हैं. उलटे मुझ पर और मेरे लोगों पर केस किया गया है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सबको पता है कि मेरे खिलाफ किसने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. केस होना कौन सी बड़ी बातहै?, आओ यहां आकर मुझे ले जाओ. पत्रकारों के लिए जो लड़ रहा है, उस पर भी First Information Report करवाई जा रही है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
Pregnancy Care: डिलीवरी के बाद बाल झड़ने का डर? एक्सपर्ट्स बता रहे हैं असली वजह और उपाय
प्रेमानंद महाराज के इस्लाम` को लेकर बयान पर उठा विवाद, विरोधियों ने उठाए सवाल
जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का खुलासा, यात्री के बैग से बरामद हुआ करोड़ों का गांजा
चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को पॉक्सो अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा
100 साल पहले हुई थी` वाघ` बकरी चाय की स्थापना, ऊंच नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश