New Delhi, 30 अक्टूबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता, उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने Thursday को पूर्व Union Minister प्रमोद महाजन की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के कुशल संगठक, समर्पण की प्रतिमूर्ति और जनसेवा को जीवन का उद्देश्य मानने वाले स्वर्गीय प्रमोद महाजन की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन. आपका Political जीवन अद्वितीय निष्ठा, साहस और संगठन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा. आपने भारतीय राजनीति में कार्यकुशलता और दूरदर्शिता का जो मानक स्थापित किया, वह आज भी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. राष्ट्र निर्माण की दिशा में आपके योगदान और विचार सदैव हमारे पथप्रदर्शक बने रहेंगे.
सीएम योगी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि लोकप्रिय राजनेता एवं ओजस्वी वक्ता, पूर्व Union Minister प्रमोद महाजन जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. Political आदर्श से युक्त उनका जन-समर्पित जीवन हम सभी के लिए पाथेय है.
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि प्रखर वक्ता, ओजस्वी एवं कुशल संगठनकर्ता, पूर्व Union Minister प्रमोद महाजन की जयंती पर कोटिशः नमन. आपके विचार हमें सदैव समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य व India Government में पूर्व Union Minister प्रमोद महाजन की जयंती पर उन्हें नमन! जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, संगठन के लिए उनका समर्पण और राष्ट्र निर्माण में उनका बहुमूल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा कि लोकप्रिय जननेता, ओजस्वी वक्ता, कुशल संगठनकर्ता, पूर्व Union Minister, स्व. प्रमोद महाजन की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूं. राष्ट्र की सेवा और समाज के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले दृढ़ निश्चयी, संकल्पवान जनसेवक के रूप में आप सदैव जन-जन की स्मृतियों एवं हृदय में रहेंगे.
Union Minister मनोहर लाल ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रखर वक्ता व उत्कृष्ट संगठनकर्ता तथा पूर्व Union Minister प्रमोद महाजन की जयंती पर सादर नमन. राष्ट्रसेवा और संगठन के प्रति उनका अद्वितीय समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

लिमिटेड एडिशन... अभिषेक शर्मा के बैग के पीछे पड़ गए अर्शदीप और गिल, जमकर उड़ाया मजाक

बृजभूषण सिंह बाल-बाल बचे, मौसम बिगड़ने से हेलिकॉप्टर की खेत में लैंडिंग, बिहार से LIVE कर दी जानकारी

जो अच्छे लोग कमाए, वो साथ... अशोक पंडित ने सतीश शाह की पत्नी मधु संग शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- इनका ध्यान रखना

तुर्की शांति वार्ता विफल होने के बाद भारत ने थामा अफगानिस्तान का हाथ! पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

सिर्फ 150 रुपये रोजाना लगाकर पाएं 19 लाख का बंपर फंड, LIC की ये स्कीम बदल देगी आपके बच्चे का भविष्य!




