जालोर. पश्चिमी Rajasthan का सबसे बड़ा बांध जवाई बांध शनिवार को भारी जलस्तर बढ़ने के कारण 7 गेट खोल दिए गए. तीन गेटों से करीब 22 फीट पानी छोड़े जाने से जवाई नदी का बहाव तेज हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जवाई नदी के तात्या गांव सहित कई निचले इलाकों को अलर्ट पर रखा है.
जिला कलेक्टर प्रदीप के. गवाड़े और मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने आमजन से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
सुबह से जारी तेज बारिश के चलते नदी के जलस्तर में और वृद्धि की आशंका जताई गई है. जवाई बांध से छोड़े गए पानी के साथ-साथ स्थानीय बरसाती नदियों के मिलने से बहाव और तेज हो सकता है, जिससे निचले इलाकों के कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है.
इन गांवों को किया गया अलर्टरसियावास, आहोर, सेदरिया, पचावना, अगवरी, गुड़ा बलोतान, गंगावा, दयालपुरा, चरली, साकाड़ी, सजाना, उम्मेदाबाद, सरल, ओडवाड़ा, सायला, रेवल, तुरा, आसना, बोरवाड़ा, वामन, घुमाडिया, पान्ता, मोरसीया, नातीवाली, वामल, इवाड़ा, हेमा गुडा, गोसाना, चितलावा, जूनीबाली, गलीफा, टाम्बी, आगरी आदि.
जिला प्रशासन ने इन सभी क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और स्वयं को भी अलर्ट मोड पर रखा है.
You may also like
साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, World Cup 2025 Points Table में हो गई उलटफेर
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Donald Trump ने सभी के सामन इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को कहा- आप बहुत खूबसूरत हैं, फिर…
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने KBC में बच्चे की हरकत पर जताई चिंता, क्या है मामला?
बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'