चेन्नई, 9 अक्टूबर . चेन्नई के नीलंकरई में टीवीके प्रमुख विजय के आवास पर Thursday सुबह बम की धमकी भरा कॉल मिलने से हड़कंप मच गया. एक अज्ञात व्यक्ति ने Police नियंत्रण कक्ष को मोबाइल फोन पर संपर्क कर बम होने की सूचना दी और कॉल काट दी. हालांकि सघन जांच के बाद यह अफवाह निकली.
बम की सूचना मिलते ही Police और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और विजय के आवास की गहन तलाशी ली. तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमकी भरा कॉल फर्जी था. Police ने कॉल करने वाले की पहचान और स्थान का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. मामले की गहन छानबीन जारी है.
इससे पहले 28 सितंबर को विजय को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे. विजय को मिले इस मेल की जांच के लिए Police और सुरक्षा बलों की एक टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. बम स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. स्निफर डॉग्स की मदद से विजय के घर की जांच पड़ताल की गई. सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई कई घंटे चली.
जांच के बाद कोई संदिग्ध या खतरनाक वस्तु नहीं मिली. अधिकारियों ने साफ किया था कि भेजा गया धमकी वाला ईमेल केवल एक धोखा था, जिसका मकसद अफरातफरी फैलाना था. यह ईमेल किसने और क्यों भेजी, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. Police की साइबर सेल इस मामले की तहकीकात कर रही है ताकि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जा सके.
इस बीच Thursday को एक बार फिर बम की धमकी का कॉल प्राप्त होना, Police और सुरक्षाबलों के लिए चुनौती है. हालांकि जांच में कॉल फर्जी निकली है, लेकिन Police के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जांच की जा रही है कि कॉल करने वाला कौन था. Police ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
आर अश्विन ने 'जबरन संन्यास' की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब
लड़को को टालने के लिए लड़कियां बनाती है` ये मजेदार बहाने, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे
एसएस राजामौली: टीवी सीरियल डायरेक्टर से करियर की शुरुआत, पिता की तरह कमाया बड़ा नाम
सैफ अली खान ने अपने घर पर हुए हमले को किया याद, बताया बेटे जेह और नैनी भी बने थे हमलावर के शिकार
रिंकू सिंह को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी, 'डी कंपनी' ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती