मुंबई, 3 मई . मशहूर एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों हिमाचल प्रदेश में हैं. वह मनाली में अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘संजोग’ का शेड्यूल पूरा कर चुकी हैं. वह पहाड़ों की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रही हैं और सोशल मीडिया पर जमकर फोटोज शेयर कर रही हैं. इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अपने हिमाचल ट्रिप की तस्वीरें शेयर की और फैंस से दिलचस्प सवाल पूछा. उनका यह पोस्ट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नेहा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें शूटिंग के दौरान के मजेदार बीटीएस पल, बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरत वादियां और उनके होटल रूम से दिखने वाला शानदार नजारा शामिल है. वह फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम के साथ जश्न मनाती भी नजर आईं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “आप किस टीम के साथ हैं, पहाड़ों में खाई जाने वाली मैगी या गरमा-गरम चाय?”
‘संजोग’ एक पंजाबी फिल्म है. इसमें जस्सी गिल और हैप्पी रायकोटी जैसे शानदार कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन हरीश गार्गी ने किया है.
एक्ट्रेस की यह पहली पंजाबी फिल्म नहीं है, इससे पहले वह गिप्पी ग्रेवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘इक संधू हुंदा सी’ में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन राकेश मेहता ने किया.
नेहा एक्ट्रेस बनने से पहले फैशन डिजाइनर बनने का ख्वाब देखती थीं, इसके लिए उन्होंने कुछ समय तक फैशन इंडस्ट्री में काम भी किया, लेकिन इस दौरान उनका झुकाव फिल्मों की तरफ बढ़ गया और उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया.
नेहा ने साल 2007 में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण की तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ में काम किया. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म ‘क्रूक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और लोगों ने उनके काम को काफी सराहा.
इसके बाद, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह ‘क्या सुपर कूल हैं’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘तुम बिन 2’, ‘मुबारकन’, ‘यंगिस्तान’, ‘तानाजी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.
फिल्मों के अलावा नेहा ने कई वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम्स में भी काम किया है.
वर्कफ्रंट पर बात करें तो वह फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में भी नजर आने वाली हैं, जो 2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन, तबु और रकुल प्रीत सिंह नजर आए थे.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
नीट (यूजी) परीक्षा से पहले कोटा में एक छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
सरकार भारत में क्रिएटर-फर्स्ट इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री
कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई बदरीनाथ के पहली महाभिषेक पूजा
Chhattisgarh Faces Thunderstorms, Hail and Lightning: Storm Alert for Next 3 Days, Teacher Killed in Sarguja
Business Ideas: अब मकान नहीं सामान किराए पर देकर करें मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस 〥