मेरठ, 27 सितंबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ में Saturday को उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव के निवासी प्रमोद भड़ाना के रूप में उनकी पहचान की गई है, जो भाजपा के बीडीसी सदस्य और मंडल की युवा समिति के उपाध्यक्ष थे.
जानकारी सामने आई है कि प्रमोद भड़ाना Saturday को खेत से चारा लेकर घर लौट रहे थे. उसी बीच, बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में प्रमोद भड़ाना को तीन गोलियां लगी हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पाया कि प्रमोद भड़ाना वहां खून से लथपथ पड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों ने Police को सूचना दी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रास्ते में गन्ने के खेत से एक बदमाश निकला, जिसके दोनों हाथों में पिस्टल थी. उसने ताबड़तोड़ गोली चला दी. फायरिंग के दौरान 3 गोली प्रमोद को लगीं. दो गोलियां उसके भैंसा को भी लगी हैं. हमले में प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने प्रमोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि प्रमोद की हत्या होने के कारण परिवार शोक में डूबा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. Police इस मामले की जांच में जुट चुकी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
IND vs WI: मियां भाई के आगे कोई नहीं टिकता, मोहम्मद सिराज ने इस खास लिस्ट में कर लिया टॉप, दिग्गज गेंदबाज भी ताकते रह गए मूंह
विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा की मुख्य आकर्षण जम्बू सवारी आज निकलेगी, तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को किया नमन
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता` है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Pandit Chhannulal Mishra: शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि