Mumbai , 22 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने Actor-सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने Monday को social media पर अपने गाने का एक क्लिप शेयर किया है.
Actor ने इंस्टाग्राम पर गाना ‘चुनरी लाले लाले’ का एक क्लिप पोस्ट किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “चुनरी लाले लाले.”
वीडियो में, अरविंद ने एक ग्रे कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर देसी अंदाज अपनाया है. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए गले में लाल चुनरी भी डाली हुई है. वहीं, उनके साथ खुशी कक्कड़ ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी है, जो उन्हें पारंपरिक लुक दे रही है.
गौरतलब है कि ‘चुनरी लाले लाले’ गाना हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसमें अरविंद और खुशी ककक्ड़ की केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया. दोनों की जुगलबंदी गाने पर काफी अच्छी लग रही है. गाने की थीम और पति-पत्नी की मजेदार नोकझोंक पर आधारित इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.
गाने की बात करें तो इसमें अरविंद अकेला ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं, जो माता रानी को चढ़ाने के लिए चुनरी लाना भूल जाते हैं, जिसके बाद उनकी पत्नी खुशी कक्कड़ उन पर नाराज होती है. इन दोनों के बीच की प्यारी तकरार इस गाने को बेहद दिलचस्प बना रही है.
इसे अरविंद अकेला कल्लू और खुशी कक्कड़ ने मिलकर गाया है. लिरिक्स अरुण बिहारी ने दिए हैं. वहीं, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और कोरियोग्राफी अनीष चौधरी ने की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए लाइन पर लगे हुए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए कोई आधिकारिक डेट अभी सामने नहीं आई है. इसके अलावा उनकी रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जलवा’ का ट्रेलर भी जुलाई 2025 में रिलीज किया गया था.
–
एनएस/एएस
You may also like
काली मां की झांकी पर मुस्लिम बस्ती में पत्थरबाजी की खबर से हड़कंप, सच्चाई पता चलते ही आपस में सुलझा लिया मामला
सहारनपुर: रात में आकर` पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड. मिजोरम पहुंचने लगी पेमेंट, युवकों की करतूत की कैसे खुली पोल?,
रोटी, चावल नहीं इंजन` ऑयल पीकर पेट भरता है ये शख्स, हर रोज़ 7 से 8 लीटर है खुराक, वजह जान चौंक जाएंगे आप!,
कांग्रेस 'हर घर अधिकार रैली' के जरिए करेगी शक्ति प्रदर्शन, प्रियंका गांधी फूंकेंगी चुनाव प्रचार का बिगुल
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर` उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब