New Delhi, 8 नवंबर . Bollywood के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी देवी के बीच नोकझोंक वाले वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं. दुलारी देवी की social media पर अपनी फैन फॉलोइंग है और यूजर्स उनकी बातों को सुनना बहुत पसंद करते हैं. अब अनुपम खेर ने दिवाली के समय का वीडियो पोस्ट कर फैंस का दिल जीत लिया.
अनुपम खेर ने एक्स पर अपनी मां दुलारी देवी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों मां-बेटे दिवाली पर दिए जाने वाले गिफ्ट्स का आदान-प्रदान कर रहे हैं. वीडियो में दुलारी देवी एक पैकेट लेकर आती हैं, जिसमें अनुपम के लिए कपड़े हैं. एक्टर भी अपनी मां को सूट और कुछ पैसे गिफ्ट करते हैं. वे अपने भाई राजू और उनकी पत्नी को भी पैसे गिफ्ट के तौर पर देते हैं, लेकिन दुलारी देवी वीडियो में पैसे दिखाने से मना करती हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने से नजर लग जाएगी, लेकिन फिर राजू की वजह से वे नाराज हो जाती हैं क्योंकि उन पर एक डिब्बा पूरा पतीसा खाने का इल्जाम लगता है.
वीडियो में दुलारी देवी पूरा मिठाई का डिब्बा लेकर आती हैं और बताती हैं कि राजू आते-जाते वक्त मिठाई खा लेता है और उन्होंने पूरा डिब्बा साफ नहीं किया है.
अनुपम ने प्यारी सी वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मां, दिवाली गिफ्ट्स और मां की डांट. वीडियो दिवाली वाले दिन का है, मां ने टीशर्ट्स दी, मैंने कपड़े और कुछ कैश दिया जिसे मां ने दिखाने से साफ मना कर दिया. उनका मानना है कि कहीं नजर न लग जाए. उन्होंने आगे लिखा, “पतीसा सिर्फ मां ने नहीं, घर के बाकी सदस्यों ने भी खाया था,” इसका सबूत मां ने जल्दी से डिब्बा दिखा के दिया. वैसे आजकल निक्कर वाले भाई साहब फुल पैंट पहनने लगे हैं.
इससे पहले अनुपम खेर ने अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी. उन्होंने बताया कि 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ भारतीय पैनोरमा श्रेणी के लिए चुनी गई है. बता दें कि ये फिल्म एक्टर के दिल के बहुत करीब है, क्योंकि फिल्म में रोल करने के अलावा उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है.
–
पीएस/वीसी
You may also like

PAK vs SA 3rd ODI: अबरार अहमद ने दिखाया अपनी स्पिन का कमाल, 143 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

मुंबई के सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर VVPAT पर्ची मामला: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, संबंधित ARO निलंबित; DM को जांच करने का मिला निर्देश

अमेरिका में एसएनएपी कटौती मामले में सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को मिली राहत, 4.2 करोड़ गरीबों के खाने पर संकट

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजकॉम्प के करोड़ों फर्जीवाड़ों में कार्रवाई न करने पर जारी किए नोटिस




