Mumbai , 24 सितंबर . Mumbai के अंधेरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया. संतोषी माता चॉल में रहने वाले 23 वर्षीय युवक चेतन मनोज भाटरे ने Tuesday देर रात अपने पिता और दादा की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी, जबकि चाचा को गंभीर चोटें पहुंचाईं. आरोपी ने वारदात के तुरंत बाद खून से सना चाकू हाथ में लिए स्थानीय Police स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया.
Mumbai Police ने उसे हिरासत में ले लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. एमआईडीसी Police स्टेशन के अनुसार, चेतन एक मेडिकल स्टोर पर डिलीवरी बॉय का काम करता है. Tuesday रात करीब 11:30 बजे वह घर लौटा तो परिवार में पुरानी दुश्मनी फिर भड़क उठी. उसके पिता मनोज भाटरे (57 वर्ष), दादा बाबू भाटरे (79 वर्ष) और चाचा अनिल भाटरे (54 वर्ष) शराब के नशे में धुत थे और आपस में झगड़ रहे थे.
चेतन ने बताया कि पिता नशे की हालत में उस पर हमला करने लगे, जिससे गुस्से में आकर उसने किचन से चाकू उठाया और तीनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. पिता और दादा को मौके पर ही गंभीर चोटें लगीं, जिनसे उनकी मौत हो गई. चाचा अनिल ने किसी तरह जान बचाई, लेकिन उनका गला रेत दिया गया. उन्हें तुरंत नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है.
वारदात के बाद चेतन, हाथ में चाकू लहराते हुए, सीधे एमआईडीसी Police स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने उसे तुरंत गिरफ्तार किया और वरिष्ठों को सूचना दी.
प्रारंभिक पूछताछ में चेतन ने खुलासा किया कि परिवार में शराब की लत और लगातार झगड़ों ने घर को नर्क बना दिया था. उसने कहा, “मेरे पिता, दादा और चाचा सभी शराबी थे. वे रोज झगड़ते थे और मेरी कमाई का दुरुपयोग करते थे. मेरी मां दो साल पहले इसी उत्पीड़न से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थी. मेरी बहन भी इसी पीड़ा से गुजर रही थी. मैं टूट चुका था.”
Police ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है. वरिष्ठ Police अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और चेतन को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
–
एससीएच
You may also like
27 लाख में बच्चे का नाम! इस महिला का बिजनेस सुनकर दंग रह जाएंगे
नवरात्रि के कलश विसर्जन के शुभ-अशुभ संकेत और उनके अर्थ
RSS Centenary: विजयादशमी 2025 पर संघ का शताब्दी समारोह, एक क्लिक में पढ़े जयपुर शाखा की स्थापना का इतिहास
ग्रीव्स, रदरफोर्ड और वारिकन को क्रिकेट वेस्टइंडीज का अनुबंध मिला
मुंबई के मानखुर्द में बिजली तार जोड़ने को लेकर विवाद, 1 की मौत, 9 गिरफ्तार