नई दिल्ली, 12 मई . भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑपरेशन की सफलता को रेखांकित करते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसमें बताया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस और वायु रक्षा प्रणालियों को कैसे नष्ट किया.
इस पोस्ट में शामिल तस्वीरों और दिए गए विवरण के अनुसार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कई पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया गया.
भाजपा की पोस्ट में उल्लेखित ठिकानों में शाहबाज एयरबेस (जैकबाबाद), नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी), सुक्कुर एयरबेस (सिंध), रहीम यार खान हवाई अड्डा, पीएएफ बेस मुशफ (सरगोधा), भोलारी एयरबेस (सिंध), लाहौर में मुख्यालय-9 वायु रक्षा प्रणाली, पीएएफ बेस रफीकी, चुनियन वायु रक्षा रडार, अरीफवाला वायु रक्षा रडार, और पसरूर वायु रक्षा रडार शामिल हैं. इन ठिकानों को भारतीय वायुसेना ने सटीक हवाई हमलों और मिसाइलों के जरिए तबाह किया.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए. इस कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी सैन्य और आर्थिक नुकसान हुआ. इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई.
वहीं, भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है, न कि पाकिस्तानी सेना के साथ. लेकिन अगर पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया, तो हमने उसका जवाब दिया. नुकसान की जिम्मेदारी उनकी है.”
उन्होंने रामचरित मानस के सुंदर कांड की पंक्तियां “विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति..” के जरिए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत की शांति और संयम को उसकी कमजोरी न समझा जाए. उनके इस कथन ने हर भारतीय के मन में गर्व और आत्मविश्वास जगाया.
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द
कौन हैं कमल हासन के नए पत्र के पीछे की प्रेरणा? जानें उनके संदेश का महत्व!