Next Story
Newszop

पाकिस्तान को वास्तव में सेना नियंत्रित करती है: रिटायर्ड नौसेना अधिकारी जीजे सिंह

Send Push

बेंगलुरु, 11 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर हो गया. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया. इस पर रक्षा मामलों के विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड नौसेना अधिकारी जी. जे. सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के दो चेहरे होने की बात कही.

रिटायर्ड नौसेना अधिकारी जी. जे. सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान जिस तरीके से काम करता है, हम कह सकते हैं कि उसके दो चेहरे हैं. एक चेहरे से वह लोकतंत्र की बात करता है, खासकर उनके जो नेता होते हैं, जिनमें प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भी शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान का दूसरा चेहरा उसकी आर्मी है, जो डीप स्टेट है, यह देश को कंट्रोल करती है और वास्तव में उसे चलाती है. इसकी सोच बहुत जिहादी है. हमें इसे समझना पड़ेगा. हमें उनके आर्मी चीफ और जनरल के ऊपर फोकस चाहिए, न कि किसी और के ऊपर, क्योंकि पाकिस्तान की आर्मी डिसीजन मेकर है.”

उन्होंने कहा, “हमें कुछ देर के लिए इंतजार करना पड़ेगा. पाकिस्तान को आईएमएफ से जो पैसे मिले हैं, वह उनका कैसे इस्तेमाल करता है, यह भी एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है.”

भारतीय लीडरशिप की तारीफ करते हुए जी. जे. सिंह ने कहा, “हमारी लीडरशिप बहुत मजबूत है. इसकी झलक विदेश मंत्रालय के एक बयान में दिखती है, जिसमें कहा गया था कि भारत को साझेदार चाहिए, न कि उपदेशक. हम अपने हालात को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम बहुत ही प्रभावशाली है, लोग उन्हें सुनते हैं. पाकिस्तान के साथ हमारे द्विपक्षीय मुद्दे हैं, जिनका समाधान हम निकाल सकते हैं. वहीं, क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद हमारा मुख्य मुद्दा है, जिसे हम खत्म करना चाहते हैं.”

आगे से कोई भी आतंकवादी गतिविधि देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा, केंद्र सरकार के इस स्टेटमेंट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को चेतावनी देने के साथ-साथ पूरी दुनिया को संदेश भी दिया गया है.”

एससीएच/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now