बरेली, 1 मई . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पाकिस्तान के उलेमा काउंसिल को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने पाकिस्तान के उलेमा काउंसिल को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी गीदड़ भभकी में भारत का मुसलमान नहीं आने वाला है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, “पाकिस्तान के उलेमा काउंसिल ने धमकी दी है कि कश्मीर को गाजा बनने नहीं दिया जाएगा. मैं उन्हें (पाकिस्तान उलेमा काउंसिल) चेतावनी देता हूं कि उनकी गीदड़ भभकी में भारत का मुसलमान नहीं आने वाला है. कश्मीर भारत का अंग है, जो कल भी भारत का हिस्सा था, आज भी है और आगे भी रहेगा. एक दिन ऐसा आएगा कि पीओके पर भारतीय तिरंगा लहराएगा.”
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “भारत मुंहतोड़ जवाब देना जानता है और इस तरह की भ्रमित करने वाली चीजें कभी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. हिंदुस्तान का मुसलमान देश में सभी के साथ मिलजुलकर रहता आया है. मैं मस्जिद के इमाम और तमाम मुसलमानों से यही अपील करना चाहता हूं कि जुमे के दिन ‘यौम-ए-दुआ’ के तौर पर मनाएं. साथ ही जुमे की नमाज के बाद सामूहिक तौर पर देश की एकता, अखंडता के लिए दुआ की जाए. इमाम अपनी तकरीरों के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ आवाम को जागरूक करें और ये भी बताएं कि भारत इस मुश्किल घड़ी में दुश्मन का मुकाबला करने के लिए एकजुट है.”
दरअसल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का यह बयान पाकिस्तान के उलेमा काउंसिल की उस टिप्पणी के जवाब में आया है, जिसमें पाकिस्तान के उलेमा काउंसिल ने धमकी देते हुए कहा था कि इस जुमे को पाकिस्तान की सभी मस्जिदों से भारत के खिलाफ एकजुटता का ऐलान होगा और हम कश्मीर को गाजा नहीं बनने देंगे.
–
एफएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
आतंकियों ने हमले के लिए कश्मीर में चुनी ये 3 जगहें, इन वजहों से बदला स्पॉट, बैसरन घाटी में मचाया कोहराम!..
लेडी श्री राम कॉलेज और किरोड़ीमल बने पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल चैंपियन
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना ने नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने की पुष्टि की
फिल्म इंडस्ट्री की पांच महान हस्तियों के नाम पर पीएम मोदी ने लॉन्च किया डाक टिकट, जानें इन सितारों की दास्तां
अमेरिका में 'फलों के राजा' आम का लुत्फ उठा रहीं 'देसी गर्ल', भारत से है खास कनेक्शन