मिर्जापुर, 5 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार स्टेशन में Wednesday को एक ट्रेन की चपेट में आए छह यात्रियों की मौत हो गई है. हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों के क्षत-विक्षत शव के टुकड़े पटरियों पर बिखर गए.
सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मिर्जापुर के जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यात्री ट्रेन से उतरे, वहीं दूसरी तरफ से आई ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिस कारण हादसा हो गया है. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मौके पर राहत बचाव का कार्य चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिर्जापुर जिले के चुनार जंक्शन पर कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर गलत दिशा में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी तीन नंबर प्लेटफॉर्म से कालका मेल गुजरी. यात्री इसकी चपेट में आ गए. हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों के चिथड़े उड़ गए.
बताया जा रहा है कि सभी यात्री गंगा स्नान करके दक्षिणांचल लौट रहे थे. हादसे का संज्ञान उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. Chief Minister ने घायलों के समुचित उपचार के लिए बोला है. सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सभी सोनभद्र की ओर से आने वाली प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से Wednesday की सुबह चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचे थे. वहां से वाराणसी की ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें प्लेटफार्म पर जाना था. उन्होंने रेलवे ट्रैक से ही दूसरे प्लेटफार्म पर जाने की कोशिश की. इसी दौरान तेज गति से ट्रेन आ गई. श्रद्धालु जब तक संभलकर किनारे हो पाते, तब तक ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद चुनार स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई. तत्काल मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी Police ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
–
विकेटी/एएस
You may also like

बिहार चुनाव: गयाजी में हम प्रत्याशी ज्योति मांझी के काफिले पर हमला

देव दीपावली: काशी में मां गंगा की गोद से झिलमिलाई आस्था, दीपों से जगमगाया अर्धचंद्राकार गंगा घाट –

कालिदास समारोहः कलाकारों ने भगवान शिव के विभिन्न रूपों को दर्शाया

उज्जैनः बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के काफिले पर हमला




