New Delhi, 3 अक्टूबर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में कोलंबिया यात्रा के दौरान India के लोकतंत्र को खतरे में बताया था. उनके बयान पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की.
उन्होंने राहुल गांधी के बयान को India विरोधी करार देते हुए कहा, “लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसे नेता विपक्ष के नेता बन बैठे हैं. विपक्षी दलों ने उन्हें अपना नेता स्वीकार किया, लेकिन वह बार-बार विदेश जाकर India का अपमान करते हैं. कभी-कभी लगता है कि उनके भीतर India विरोधी आत्मा बस चुकी है. यह उनकी आदत और फितरत बन गई है.”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी विदेशों में India के लोकतंत्र पर सवाल उठाकर तालियां बटोरना चाहते हैं, जो विपक्ष के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने विपक्ष की तुलना ‘रावण’ से करते हुए कहा, “रावण न दिल्ली में है, न Mumbai में, न Haryana में, न उत्तर प्रदेश में. रावण तो विपक्ष की आत्माओं में बस चुका है. आज विपक्ष के आचरण और विचार रावण जैसे हो गए हैं.”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सुझाव दिया कि यदि देश को मजबूत करना है, तो विपक्ष को India की संस्कृति और सभ्यता के साथ खड़ा होना होगा. मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि वो ‘मोदी विरोध’ की राजनीति छोड़कर राष्ट्रहित में काम करें. विपक्ष India विरोधी बयानों से बचे और राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखे.
आचार्य प्रमोद ने Prime Minister Narendra Modi की वैश्विक स्वीकार्यता का जिक्र करते हुए कहा, “आज पूरी दुनिया पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर रही है और India की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. ऐसे समय में विपक्ष के नेताओं को ‘India माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के साथ India की संस्कृति को अपनाकर देश को मजबूत करने में योगदान देना चाहिए.”
Pakistan के प्रति भी आचार्य प्रमोद ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “Pakistan कभी India का भला नहीं चाहता. हमने हमेशा उदारता दिखाई, लेकिन Pakistan ने पीठ में खंजर घोंपने का काम किया. वह कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी सीधी नहीं हो सकती.”
–
एकेएस
You may also like
रोहित शर्मा की टेस्ट के बाद वनडे की भी कप्तानी गई! शुभमन गिल नए कप्तान, बीसीसीआई की मीटिंग में बड़ा फैसला
कंतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस हिट: रिलीज के दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये पार
IND vs WI 2025, 1st Test Day 3: वेस्टइंडीज को रौंदते हुए भारत की धमाकेदार जीत, पहले टेस्ट में पारी और 140 रन से किया सफाया
चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दो चरणों में मतदान कराने का दिया सुझाव
गुजरात भाजपा ओबीसी के बड़े चेहरे हैं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा