New Delhi, 15 अक्टूबर . Pakistanी और अफगान सेनाओं के बीच झड़प में एक सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में कई लोगों की मौत हो गई. इस हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर Tuesday रात दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक जिले और Pakistan के चमन जिले में हुई घातक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. अफगानिस्तान ने पाक सेना पर गोलीबारी का आरोप लगाया तो जवाब में इसे झूठे और भ्रामक प्रचार का नाम दिया जा रहा है.
एक्स पोस्ट में अफगान तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने Pakistanी सेना पर अफगानिस्तान पर “हल्के और भारी हथियारों” से गोलीबारी करके सीमा पर लड़ाई शुरू करने का आरोप लगाया, जिसमें 12 नागरिक मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए.
दूसरी ओर Pakistan ने Wednesday को कहा कि उसने अफगान तालिबान और फितना अल ख्वारिज के हमलों का जवाब दिया है, जिसमें 50 लोग मारे गए हैं. इस बीच अफगान तालिबान ने एक फुटेज भी जारी किया है जिसमें ड्रोन से एक मोर्टार सरीखा ऑब्जेक्ट Pakistanी चौकियों को तबाह करते देखा जा सकता है.
Pakistanी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि अफगान तालिबान लड़ाकों ने 15 अक्टूबर को स्पिन बोल्डक में चार अलग-अलग जगहों पर हमले किए. Pakistanी सुरक्षा बलों ने प्रभावी और जोरदार जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 15 से 20 तालिबान लड़ाके मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
आईएसपीआर ने कहा कि तालिबान ने अपनी तरफ Pakistan-अफगान मैत्री द्वार को भी नष्ट कर दिया – सेना ने इस कृत्य को हमलावरों द्वारा सीमा पार व्यापार और कबायली मानदंडों के प्रति अनादर का प्रतीक बताया.
कुर्रम में, आईएसपीआर ने कहा कि आतंकवादियों ने 14-15 अक्टूबर की रात को Pakistanी सीमा चौकियों पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया. जवाबी कार्रवाई में उन्हें भारी नुकसान पहुंचा; आईएसपीआर ने आठ चौकियों और छह टैंकों के नष्ट होने का दावा करते हुए कहा कि लगभग 25 से 30 हमलावर मारे गए.
सेना ने अफगानिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि Pakistan ने झड़प शुरू की थी और ऐसे आरोपों को झूठा और भ्रामक प्रचार बताया.
दोनों देशों के बीच झड़पें 11 और 12 अक्टूबर की रात को शुरू हुईं, जब काबुल ने इस्लामाबाद पर उसी हफ्ते अफगानिस्तान पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया.
अफगान पक्ष ने इन हमलों की प्रतिक्रिया में पूर्वी प्रांतों में भारी लड़ाई की सूचना दी. इस्लामाबाद ने काबुल में हुए हमलों की जिम्मेदारी से इनकार किया, लेकिन सभी पक्षों से टीटीपी को पनाह न देने का आग्रह किया.
–
केआर/
You may also like
Kantara: Chapter 1 (Hindi) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 150 करोड़ रुपये
राष्ट्रपति शुक्रवार को इंदौर संभाग के पांच जिलों को करेंगी सम्मानित
अनूपपुर: कोदो-कुटकी का पेज पीने से तीन की हालत बिगडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में भर्ती
पन्नाः नगर परिषद अध्यक्ष को गोली मारी, गम्भीर हालत मे सतना रेफर
दुर्गापुर गैंगरेप केस: बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी