फर्रुखाबाद, 20 अक्टूबर . BJP MP मुकेश राजपूत ने कहा है कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अपना परचम फहरा रही है और आने वाले समय में भी फहराती रहेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल धीरे-धीरे समाप्त की ओर हैं.
उन्होंने कहा कि Samajwadi Party भगवान राम का विरोध करती है. जो भगवान राम के विरोधी हैं, वे राष्ट्र के विरोधी हैं, इसलिए जो राम के नहीं, वे किसी काम के नहीं.
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि कुछ लोगों को ब्राह्मणों का वोट नहीं चाहिए. वे समझते हैं कि इस समाज का उन्हें वोट मिलता नहीं है और वे मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के आगे ब्राह्मणों या बुद्धिजीवियों का विरोध करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि सबका वोट मिले, दलित समाज का भी वोट मिले, पिछड़े समाज का भी वोट मिले, सामान्य समाज का भी वोट मिले, तभी कल्याण हो सकता है, तभी पार्टी बन सकती है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबके प्रयास के साथ चल रहे हैं, तभी सफल हैं और तीसरी बार देश के Prime Minister हैं.
सांसद ने कहा कि रावण ने भी राम का विरोध किया था, कंस ने भगवान कृष्ण का विरोध किया था, उनका क्या हश्र हुआ, सबको पता है. इसलिए लोगों को भगवान के साथ चलना चाहिए और भगवान से जुड़ना चाहिए. किसी को भगवान का और सनातन का विरोध नहीं करना चाहिए.
माता सीता का जन्म स्थान बिहार में होने और बिहार में चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि जगत जननी माता सीता बिहार से हैं. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है और मुझे लगता है कि पूरा देश इस समय राममय है. पहले लोग आगरा का ताजमहल देखने जाते थे और अब प्रभु श्री राम के मंदिर को देखने जाते हैं. जब पूरे विश्व के लोग इस समय राममय हैं, तो बिहार भी राममय होगा और फिर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों की Government बनेगी.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
उपराज्यपाल ने लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली
इस महिला ने शरीर के एक जगह छोड़ कर पूरे` शरीर पर बना दिया टैटो , पहले थी दूध सी सफेद, अब हो गई नीली
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन छत से` कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..
पोते ने शिफ्ट करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी,` बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..