लाहौल, 24 सितंबर . Himachal Pradesh के लाहौल में आई प्राकृतिक आपदा में किसानों और आमजन को भारी नुकसान पहुंचा है. पूर्व Chief Minister एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने Wednesday को लाहौल घाटी के आपदा प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा किया.
जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लाहौल–स्पीति जिले में आमतौर पर बहुत कम बारिश होती है, लेकिन इस बार असामान्य वर्षा ने कहर बरपाया है. कई गांवों में किसानों से बातचीत हुई. इस दौरान हमने देखा कि खेतों में गोभी की फसल 90 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है. गोभी की फसल खेती में ही सड़ रही है क्योंकि रास्ते बंद होने की वजह से किसान बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसके बावजूद राजस्व विभाग ने अब तक नुकसान का सही तरीके से आकलन नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में Prime Minister Narendra Modi ने 1500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज घोषित किया है. इस पैकेज से लाहौल-स्पीति के प्रभावित किसानों को भी उचित मुआवजा मिलना चाहिए, क्योंकि घाटी में नुकसान बेहद व्यापक स्तर पर हुआ है.
एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चन्द्रभागा संगम एक पवित्र स्थल है, लेकिन हर साल बारिश के पानी से इसके तट पर भूस्खलन हो रहा है. इसे बचाना बेहद जरूरी है. साथ ही घाट के निर्माण को लेकर भी Government को गंभीरता से सोचना चाहिए ताकि प्राकृतिक और धार्मिक धरोहरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने कहा कि लाहौल में आकर यही कहूंगा कि आपदा से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाए. ऐसे कई स्थान हैं जहां पर आपदा में हुए नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग नहीं पहुंचा है, यह उचित नहीं है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!