Ahmedabad, 3 अक्टबर . India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ Ahmedabad में जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 96 ओवरों के खेल तक 4 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के पास दूसरे दिन टी-ब्रेक के खेल तक 164 रन की बढ़त है.
Narendra Modi स्टेडियम में मुकाबले के दूसरे दिन पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है. यहां उमस भरे मौसम में गेंदबाजी मुश्किल दिख रही है.
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने India को पहली पारी में संभली हुई शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई. जायसवाल 54 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद साई सुदर्शन महज 7 ही रन टीम के खाते में जोड़ सके.
India ने 90 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. यहां से शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. गिल ने 100 गेंदों में 50 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल थे.
वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल ने 197 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 100 रन बनाते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा.
टी-ब्रेक तक ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है. जुरेल 126 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 68 रन बना चुके हैं, जबकि जडेजा ने 81 गेंदों में चार छक्कों और 3 चौकों के साथ 50 रन अपने खाते में जोड़ लिए हैं.
विपक्षी टीम से कप्तान रोस्टन चेज 2 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि जोमेल वारिकन और जायडेन सील्स ने एक-एक अपने नाम किए.
इससे पहले, मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 44.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 26 रन टीम के खाते में जोड़े.
India की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट हाथ लगे. इनके अलावा, कुलदीप यादव ने 2, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने नाम किया.
–
आरएसजी
You may also like
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2026 से पहले साईराज बहुतुले और दिशांत याग्निक का छोड़ा साथ
इतिहास की वो रानी जिसकी ख़ूबसूरती ही` बनी दुश्मन पिता-भाई और नाना ने ही बनाया हवश का शिकार
वन कर्मियों की मारपीट से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या
बच्चों के गले में डालें चांदी` के` सूरज का लॉकेट मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा
अगली बार संयम नहीं दिखाएगा भारत