Mumbai , 6 सितंबर . Mumbai ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर आतंकी हमले की झूठी धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अश्विनी के रूप में हुई है. नोएडा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर Mumbai पुलिस के हवाले कर दिया है.
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने मैसेज भेजा था. इस मैसेज में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी Mumbai में प्रवेश कर चुके हैं और 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स लगाकर बड़े धमाके की साजिश रच रहे हैं, जिससे भारी जनहानि हो सकती है.
धमकी भरे मैसेज के बाद Mumbai पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. तकनीकी जांच और साइबर ट्रैकिंग के जरिए संदिग्ध की जानकारी जुटाई गई. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर Mumbai पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद नोएडा पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की और आरोपी अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया.
Mumbai ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजे गए मैसेज में दावा किया गया था कि 34 गाड़ियों में बम लगाए गए हैं और 400 किलो आरडीएक्स के विस्फोट से पूरा Mumbai शहर हिल जाएगा. इस मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का उल्लेख करते हुए कहा गया था कि इस विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई है.
इससे पहले, 22 अगस्त को Mumbai के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था. धमकी भरा ईमेल इस्कॉन मंदिर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और बम निरोधक टीम पहुंची और पूरे मंदिर परिसर की गहन जांच की गई. हालांकि, जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई थी.
–
पीएसके
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर मामूली बढ़त के साथ आगे बढ़ी 'द बंगाल फाइल्स'
'किंग' के सेट से लीक हुआ सुहाना खान का लुक
बॉक्स ऑफिस पर 'बागी 4' की कमाई ने पकड़ी रफ्तार
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया अनचाहा T20I World Record, नॉर्वे क्रिकेट टीम को छोड़ा पीछे
यमुना का कहर: ताजमहल को निगलने को तैयार, क्या बचेगा शाहजहां का प्यार?