बीजिंग, 12 नवंबर . चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के कार्यालय ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. एक पत्रकार ने जापानी Prime Minister साने ताकाइची की थाईवान पर की गई दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी के बारे में पूछा.
प्रवक्ता छन पिन्हुआ ने कहा कि दुनिया में केवल एक चीन है और थाईवान चीन का एक हिस्सा है. जापानी नेता द्वारा संसद में की गई दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी एक-चीन सिद्धांत का गंभीर उल्लंघन करती है और चीन के आंतरिक मामलों में घोर हस्तक्षेप करती है. हम इससे पूरी तरह असंतुष्ट हैं और इसका कड़ा विरोध करते हैं. चीनी विदेश मंत्रालय ने जापानी पक्ष के समक्ष गंभीरता से यह मामला उठाकर जबरदस्त विरोध किया है.
जापान ने इतिहास में थाईवान को 50 वर्षों तक औपनिवेशिक गुलाम बनाए रखने के दौरान अनगिनत अपराध किए हैं. जापान को अपने इतिहास पर गहराई से आत्म निरीक्षण करना चाहिए, सबक लेनी चाहिए, एक-चीन सिद्धांत और चीन-जापान के बीच चार Political दस्तावेजों की भावना का पालन करना चाहिए, थाईवान मुद्दे पर अपनी Political प्रतिबद्धताओं को बनाए रखना चाहिए और थाईवान से जुड़े मुद्दों को अत्यंत सावधानी से संभालना चाहिए. हम थाईवान के डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) प्रशासन को गंभीरता से चेतावनी देते हैं कि बाहरी ताकतों पर भरोसा करके थाईवान को चीन से अलग करने की कोई भी कुचेष्टा निश्चय ही विफल होगी .
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

फतेहपुर : खनन और ओवरलोड गाड़ियों के मामले में दो गिरफ्तार, 6 पर एफआईआर

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार: राघव चड्ढा ने की शुभकामनाएं

दिल्ली में बम ब्लास्ट का जिम्मेदार कौन? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सुन लीजिए

आर्यन खान के जन्मदिन पर सितारों ने सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार

जम्मू-कश्मीर : कटरा में संपत्ति मालिकों को किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी




