नई दिल्ली, 7 मई . भारत ने पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक से लिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह सैन्य कार्रवाई स्वागत योग्य है. इसके लिए उन्होंने भारतीय सेना को बधाई दी.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान संदीप दीक्षित ने कहा कि खबरों के मुताबिक भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय को तबाह कर दिया है. इसके लिए मैं सेना को बहुत बधाई देता हूं.
इससे पहले संदीप दीक्षित ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अभी सुबह-सुबह खबर मिली कि हमारी वायु सेना, थल सेना और जल सेना ने मिलकर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया, जहां-जहां से आतंक जन्म लेता था और पनपता था, उस कोख को ही बर्बाद किया है. हमारी सेनाओं को दिल से धन्यवाद और सलाम.”
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक पर कहा है कि हम भारतीय सेना के साथ हैं और यह सैन्य कार्रवाई स्वागत योग्य है.
उन्होंने कहा कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसका पूरा समर्थन है. हम सरकार के साथ हैं. देश की इच्छा थी कि पाकिस्तान को एक बार उसकी जगह बताएं. पाकिस्तान बार-बार आंख मिचौली का खेल खेलकर हमारे लोगों को मारता था और अपनी दहशतगर्दी से बाज नहीं आ रहा था. उसको सबक सिखाने की जरूरत थी और वह कदम भारतीय सेना ने उठाया.
गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की गोलीमार कर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है. भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ काफी सख्त कदम उठाए थे और पीएम मोदी लगातार आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की बात कर रहे थे.
–
एएसएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
यह कोई साधारण तस्वीर नही है, इस तस्वीर से दुनिया भर में मच चूका है बवाल… ˠ
पति की ये इच्छा पूरी करने के चक्कर में पत्नी ने पैदा की पांच बेटियां, वायरल वीडियो में बताई 'विश'….
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अटलांटा में बंदूक से खेलते समय हुई दुर्घटना, गर्लफ्रेंड की मौत
टॉयलेट में मोबाइल का उपयोग: स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव