Mumbai , 17 अक्टूबर . Actress सोनम खान भले ही अब सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आती हैं, लेकिन वह social media के जरिए यादों को शेयर करती रहती हैं. उन्होंने Friday को मिथुन चक्रवर्ती संग तस्वीर पोस्ट कर उनके साथ स्क्रीन शेयर करने के अपने अनुभव बताए.
Actress ने इंस्टाग्राम पर Actor के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने Actor के व्यवहार की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा, “मिथुन न केवल एक सुपरस्टार बल्कि नेक दिलवाले इंसान हैं.”
सोनम ने लिखा कि उनके करियर की शुरुआत में मिथुन के साथ एक फिल्म साइन करना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी.
उन्होंने लिखा, “मिथुन सर के साथ फिल्म साइन करने से पहले मेरी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी और मैं उस समय इंडस्ट्री में नई थी. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी क्योंकि मैं एकदम नई थी. सर की दयालुता की वजह से मुझे किसी ऑडिशन की भी जरूरत नहीं पड़ी.”
सोनम ने बताया कि वह मिथुन के साथ काम करने से पहले काफी नर्वस थीं, क्योंकि वह बचपन से उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें मिथुन पर हल्का-सा क्रश था, जिससे उनकी घबराहट और बढ़ जाती थी.
सोनम ने मिथुन की सादगी और उदारता की तारीफ करते हुए कहा कि उनका व्यवहार हमेशा दूसरों से अलग रहा है. सालों बाद कोयंबटूर हवाई अड्डे पर मिथुन से मुलाकात हुई, जब दोनों ऊटी जा रहे थे. मिथुन ने उन्हें अपने होटल ‘द मोनार्क’ में सात कोर्स वाला लंच ऑफर किया.
सोनम ने कहा कि मिथुन आज भी उतने ही विनम्र और सज्जन हैं, जितने वह उनके करियर के शुरुआती दिनों में थे. सोनम ने मिथुन को एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में याद किया, जिनका दिल सोने जैसा है.
Actress सोनम खान और मिथुन चक्रवर्ती ने मिलकर तीन फिल्मों में काम किया है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
IND vs AUS: पहला वनडे कल, कोहली और रोहित को होगी मैदान पर वापसी, ऐसी हो भारत की प्लेइंग इलेवन!
मल्टीबैगर एग्रो स्टॉक में फंड रेज़िंग की खबर से एक्शन में आएगा स्टॉक, 400% का रिटर्न दे चुका है
पहले कहते थे वैकेंसी नहीं, अब पत्रकारों के समझाने लगे सीएम बनने का प्रॉसेस, चिराग ने नीतीश को लेकर ये कहा
BJP नेत्री ने लिया इकरा हसन का पक्ष, अभद्र टिप्पणी पर मचा बवाल!
अजीबोगरीब सवाल: IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अनोखे प्रश्न