रायपुर, 22 सितंबर . छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में Sunday को सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया. Chief Minister विष्णु देव साय ने अभियान की सराहना की और इसे नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव करार दिया.
सुरक्षाबलों द्वारा लाल आतंक के खिलाफ एक साहसिक अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो Naxalite ढेर किए गए. Chief Minister विष्णु देव साय इस सफलता की सराहना करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. Chief Minister ने अपनी पोस्ट में कहा, “नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में हमारे वीर सुरक्षाबलों ने लाल आतंक के खिलाफ एक साहसिक और सफल अभियान को अंजाम दिया. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 Naxalite न्यूट्रलाइज किए गए हैं. यह सफलता केवल नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक पड़ाव ही नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ में शांति, सुरक्षा और विकास की प्रक्रिया को और भी गति प्रदान करती है.”
सीएम साय ने 2026 नक्सल मुक्त India का संकल्प दोहराते हुए कहा,”डबल इंजन Government के निरंतर प्रयासों से प्रदेश में नक्सलवाद का अंत अब पहले से कहीं अधिक निकट और निश्चित होता दिखाई दे रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व और Prime Minister Narendra Modi के विजन के साथ मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त India का संकल्प अवश्य साकार होगा.”
Police के अनुसार, अबूझमाड़ के घने जंगलों में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों की टुकड़ी को घेरा. नक्सलियों ने पहले गोलीबारी की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दो हार्डकोर Naxalite मारे गए. मृतकों में से एक इनामी घोषित Naxalite था, जिसके सिर पर 5 लाख रुपए का इनाम था. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, आईईडी और अन्य सामग्री बरामद हुई.
बता दें कि 2026 तक नक्सल मुक्त India का लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 14 नक्सल प्रभावित जिले हैं, जिनमें नारायणपुर प्रमुख है.
–
एससीएच
You may also like
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ड्रेस भत्ते में हुआ ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में` किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
Free Scooty Yojana 2025: क्या आप भी पा सकते हैं मुफ्त स्कूटी? अभी चेक करें अपनी पात्रता!
Swift, Baleno से लेकर Ertiga, Fronx तक, गाडियों की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
संडे ऑन साइकिल : विश्व शिक्षक दिवस पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश