जम्मू, 30 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार को समर्थन देने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है, इसके बाद हमारे साथ कोई सवाल नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी जो करना चाहें, वो करें.”
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर हमले की धमकी देने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमारे पास भी न्यूक्लियर पावर है, उनसे पहले है. मुझे वाजपेयी जी का याद आता है, जब मैं पोखरण उनके साथ गया था, तो उन्होंने कहा था कि हम कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. जब तक कोई और हम पर पहला हमला नहीं करेगा. हिंदुस्तान ने कभी भी पहले आक्रमण नहीं किया है. हमेशा वहीं से हुआ है और हमने उसका जवाब दिया है. आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे पास भी यह है. भगवान करे कि ऐसी बात न आए.”
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पीएम मोदी को गायब होने की बात कहने पर उन्होंने कहा, “वो कहां गायब हैं? मुझे लगता है वो दिल्ली में हैं और अगर कहीं और होंगे तो उसका पता नहीं है.”
जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से जूझने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने बार-बार कहा है कि हमें आतंकवाद कबूल नहीं है. आतंकवाद उन्हें भी खत्म कर रहा है और हमें भी. अब समय आ गया है कि उन्हें इस पर समझना चाहिए. जब मुंबई पर हमला हुआ तो साबित हुआ कि यह पाकिस्तान प्रायोजित था. पठानकोट, उरी में हमला हुआ, जिसके पीछे उनका हाथ था. कारगिल के समय मैं मुख्यमंत्री था, जब वो हारने लगे तो यूएसए प्रेसिडेंट के पास गए और दो दिन का समय मांगा कि वो अपना सामान निकाल सकें. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि अगर वो दोस्ती चाहते हैं, तो ऐसी चीजें नहीं चलेंगी. आतंकवाद को खत्म करना पड़ेगा. वहीं अगर दुश्मनी में रहना चाहते हैं तो हम भी तैयार हैं.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
संभोग के दौरान वीर्यपात कितनी देर में होना चाहिए..? विशेषज्ञों ने बताया सच 〥
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, 〥
iPhone 17 Series to Feature 12GB RAM, iPhone 18 Models to Adopt Enhanced LPDDR5X Memory
सत्यानाशी पौधे के औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ
महिला यात्री की कैब ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल