मुंबई, 10 मई . पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान तथा पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया. इसके बाद से बौखलाया पाकिस्तान भारत पर ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमला कर रहा है. वहीं भारतीय सेना बड़ी बहादुरी से उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दर्द है, जज्बात हैं और दुश्मनों को दिया जवाब है.
दरअसल, पहलगाम हमले के दौरान आतंकवादियों ने एक महिला को यह कहते हुए जिंदा छोड़ दिया था, ‘जाओ और मोदी को बता देना’. कंगना ने इसका जोरदार जवाब वीडियो के जरिए जाहिर किया है.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. वीडियो की शुरुआत में पहलगाम हमले में एक बदहवास पत्नी का दर्द सुनाई देता है. वो महिला कहती है, ”जिस बंदे ने मेरे पति को मारा था, वह वहीं जा रहा था… मैंने उसको बोला मुझे भी मारो… तो उसने हमें नहीं मारा, उसने बोला- ‘मोदी को बोलो’, ये कहकर चला गया वहां से.”
इसके बाद वीडियो में लिखा आता है, ‘ले बता दिया’, इसके बाद वीडियो में मिसाइल दागने, धमाके जैसे विजुअल्स आते हैं.
वीडियो में पीएम मोदी का आतंक के खिलाफ सख्त रवैया भी देखने को मिलता है. इसके अलावा, पीड़ित परिवार के परिजनों की खुशी भी दिखाई गई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मोदी ने सुन लिया’. इसके आगे उन्होंने हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर का इस्तेमाल किया.
कंगना सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार पाकिस्तान पर हमलावर हैं. शुक्रवार को ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान से जुड़ी एक न्यूज शेयर कर पड़ोसी मुल्क को कॉकरोच और घिनौना बताया था. कंगना रनौत ने लिखा, ‘खूनी कॉकरोच… खौफनाक, आतंकवादियों से भरा घिनौना देश… दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए.’
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
खर्चे के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने मां पर किया तलवार से हमला, गिरफ्तार
आतंकियों ने सिंदूर उजाड़कर हमको चैलेंज किया,उसी मातृशक्ति महिला ने पाकिस्तान में घुसकर उसका बदला लिया: राखी सिंह
रविवार को मुरादाबाद होकर चलेगी फिरोजपुर कैंट-पटना व अमृतसर-हावड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर पर सऊदी अरब और बांग्लादेश ने क्या कहा?
जिला स्तरीय कलर बेल्ट में ताइक्वांडो के 35 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा