वाराणसी, 26 सितंबर . उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब महिलाएं ‘आई लव महादेव’ का टैटू बनवा रही हैं. इस टैटू पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है.
‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर कुछ दिनों पहले काशी के संतों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा था कि India एक सनातन देश है, इस तरह के अभियान की कोई आवश्यकता नहीं है. लोग ‘आई लव मोहम्मद’ के अभियान के जरिए समाज में क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?
इसके बाद अब टैटू की दुकानों पर महिलाएं ‘आई लव महादेव’ का टैटू बनवाने के लिए पहुंच रही हैं. दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है. महिलाओं ने कहा कि अगर अब ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर जुलूस निकाला तो आने वाले दिनों में महिलाएं सड़क पर उतरकर ‘आई लव महादेव’ का जुलूस निकलेंगी.
दुकानदार कैलाश ने से बात करते हुए कहा, “हम हिंदू हैं, इसलिए आई लव महादेव बोल रहे हैं. लोगों को बताने के लिए मैंने दुकान पर डिस्काउंट दिया है. हमने खुद आई लव महादेव का टैटू बनाया है. काशी में सभी लोगों को प्रेम से रहना चाहिए.”
रीना ने से बात करते हुए कहा कि काशी में महादेव को लोग बांट रहे है. इसलिए हम लोग अपने हाथों पर ‘आई लव महादेव’ का टैटू बनवा कर एक साथ रहने का संदेश दे रहे है. लोग किसी के बहकावे में नहीं आए हैं. हम सब लोग एक साथ है.
उन्होंने कहा कि अभी बहुत लोग केवल टैटू बनवाने आए है, अगर यह बंद नहीं हुआ तो आने वाले समय में ‘आई लव महादेव’ अभियान शुरू किया जाएगा. हम सभी लोग एक साथ हैं.
सोमा दास ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर ‘आई लव मोहम्मद’ का टैटू बनवाकर हिंदुओं का विरोध कर रहे हैं. ‘आई लव मोहम्मद’ का विरोध करने के लिए ही हम लोग यहां आकर ‘आई लव महादेव’ का टैटू बनवा रहे हैं.
–
एसएके/एएस
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं` 90 फीसदी लोग, थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका
महात्मा गांधी पर बात करना 'सूरज को दीया दिखाने जैसा'- राजपाल यादव
'कफ सिरप में जहरीले रसायन मौजूद नहीं', डीजीएचएस ने उपयोग के लिए परामर्श किया जारी