तिरुवनंतपुरम, 10 अक्टूबर . भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान हो रहा है. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में केरल टीम की घोषणा कर दी गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने Friday को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
मोहम्मद अजहरुद्दीन को सचिन बेबी की जगह टीम की कमान सौंपी गई है. बेबी की कप्तानी में केरल की टीम पहली बार पिछले सीजन फाइनल तक पहुंची थी. इस सीजन में केरल से जुड़े बल्लेबाज बी. अपराजित को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, जिससे टीम में एक नया नेतृत्व संयोजन तैयार हुआ है. संजू सैमसन को एक साल बाद लाल गेंद वाली टीम में शामिल किया गया है. सैमसन आखिरी बार अक्टूबर 2024 में कर्नाटक के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में खेले थे.
आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए India की टी20 टीम में चुने जाने के बाद, इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के टूर्नामेंट के अगले तीन राउंड से बाहर रहने की उम्मीद है. लेकिन, जिस भी मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, केरल की बल्लेबाजी मजबूत होगी.
बासिल थम्पी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व एम.डी. निधिश और एन.पी. बासिल करेंगे, जबकि एडहेन एप्पल टॉम और अहमद इमरान टीम में गहराई लाएंगे.
चयनकर्ताओं ने युवा ऑलराउंडर अभिषेक पी. नायर को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया है. 22 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान अपनी प्रतिभा से मुख्य कोच अमय खुरसिया को प्रभावित किया था. पांडिचेरी के पूर्व खिलाड़ी अंकित शर्मा भी इस सीजन टीम का हिस्सा हैं.
केरल को एलीट ग्रुप बी में कर्नाटक, पंजाब, सौराष्ट्र, Maharashtra, Madhya Pradesh, चंडीगढ़ और गोवा के साथ रखा गया है.
केरल टीम
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), बी. अपराजित (उप-कप्तान), संजू सैमसन, रोहन एस. कुन्नुममल, वत्सल गोविंद, अक्षय चंद्रन, सचिन बेबी, सलमान निजार, अंकित शर्मा, एम.डी. निधिश, एन.पी. बेसिल, एडहेन एप्पल टॉम, अहमद इमरान, शॉन रोजर और अभिषेक पी. नायर.
–
पीएके
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश में बदल गया है मौसम, 7 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
बाबा रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी` नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन
Kantara Chapter 1: बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार
अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन और 'Kantara Chapter 1' की सफलता
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले` थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें