कोलकाता, 21 सितम्बर . मौसम विभाग ने Sunday को दुर्गा पूजा से पहले बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे म्यांमार तट पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
यह चक्रवात उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और Monday तक बंगाल की उत्तरी खाड़ी तक पहुंच जाएगा.
इसके साथ ही 25 सितंबर तक म्यांमार और बांग्लादेश तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “अगले दो-तीन दिनों में यह गहरे दबाव में बदल जाएगा. इसके परिणामस्वरूप दुर्गा पूजा की शुरुआत में बारिश होने की संभावना है. तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में चतुर्थी (25 सितंबर) से भारी बारिश शुरू हो जाएगी. अगर हालात ऐसे ही रहे तो 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बारिश बढ़ जाएगी, जो अष्टमी से दशमी तक का समय है. इस दौरान मुख्य पूजा होती है.”
Monday को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Monday को दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में एक से दो मिमी भारी बारिश की चेतावनी है.
Tuesday को दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर और पश्चिमी मिदनापुर, और बांकुड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
दूसरी ओर, उत्तर बंगाल में भी बारिश होगी. Sunday को सभी जिलों में आंधी और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. दार्जिलिंग से मालदा तक सभी जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
कोलकाता शहर में भी Monday से हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिससे त्योहारों का उत्साह फीका पड़ सकता है. Chief Minister ममता बनर्जी ने पहले ही दुर्गा पूजा आयोजकों से एहतियात बरतने और खराब मौसम को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां करने को कहा है.
–
एकेएस/एएस
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान