New Delhi, 12 अक्टूबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आईपीएस पूरन कुमार की अमनीत कुमार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर परिवार को ढांढस बंधवाया और घटना की निंदा भी की. कांग्रेस पार्टी ने उनकी यह चिट्ठी अपने आधिकारिक social media हैंडल पर शेयर की है.
उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना ने मुझे और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले सभी साथियों को बहुत पीड़ा पहुंचाई है. जब हम चांद पर झंडा गाड़ कर गौरवान्वित हो रहे हैं, तो संविधान ने जिन लोगों पर जनता के दुख, तकलीफ और पीड़ा से मुक्ति दिलाने का दायित्व सौंपा है, उनको भी हम सशक्त नहीं कर सके हैं, यह शर्मनाक है.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को चिट्ठी में लिखा, ”अमनीत पी कुमार जी, यह पत्र आपको लिखते समय मैं मन से बहुत आहत और विह्वल महसूस करते हुए निःशब्द हूं. आपके पति और Haryana कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने सामाजिक पूर्वाग्रहों और विसंगतियों से जूझते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना की जानकारी से मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची है.”
उन्होंने आगे लिखा, “अपने जीवन के लंबे अनुभव में मैंने बहुत सी घटनाओं को करीब से देखा है, पर पक्षपात और विभेदनकारी सोच के चलते घटित हुई इस दुखद घटना ने मुझे और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले सभी साथियों को बहुत पीड़ा पहुंचाई है. जब हम चांद पर झंडा गाड़ कर गौरवान्वित हो रहे हैं, तो संविधान ने जिन लोगों पर जनता के दुख तकलीफ और पीड़ा से मुक्ति दिलाने का दायित्व सौंपा है, उनको भी हम सशक्त नहीं कर सके हैं, यह शर्मनाक है. शोक की इस घड़ी में हम सभी लोग आपके साथ हैं. उन्होंने जो सवाल उठाए हैं, वे एक निर्णायक मुकाम तक पहुंचेगे. आपको भी बहुत धैर्य और साहस रखने की जरूरत है.”
–
एसके/एएस
You may also like
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की` चीखें गला दबाया फिर कार में जला दी लाश
छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी 60वीं डीजी कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल
सीईसी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने की वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक, बिहार चुनाव की रणनीति पर मंथन
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये देसी` इंजिनियर कीमत सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे
साइंस, इंजीनियरिंग या मैथ्स की डिग्री है? साउथ कोरिया में मिलेगी जॉब, दे रहा ये खास वीजा