जमशेदपुर, 19 सितंबर . जमशेदपुर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Police प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. महिला सुरक्षा से लेकर यातायात प्रबंधन तक के लिए जिला Police ने विशेष रणनीति बनाई है.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने Friday को बताया कि पंडालों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों, महिलाओं से छेड़खानी, बदसलूकी और किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों से Police सख्तीपूर्वक निपटेगी. प्रत्येक प्रमुख पूजा पंडाल और आसपास के क्षेत्रों में महिला Policeकर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” असामाजिक तत्वों की हरकतों पर निगरानी के लिए टैगो जवानों की हाई-स्पीड मोटरसाइकिल पर गश्त की व्यवस्था की गई है. ये जवान शहर के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख चौराहों पर महिला सुरक्षा बल को सक्रिय रूप से तैनात किया जाएगा.
इसके साथ ही cctv कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जाएगी. क्विक रिस्पॉन्स टीम और पेट्रोलिंग पार्टियां भी हर समय तैयार रहेंगी. सिटी एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना भी चुनौतीपूर्ण होगा. इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक Police तैनात की जाएगी और हर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त Police बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है.
उन्होंने कहा कि Police का उद्देश्य है कि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा का आनंद ले सकें और शहर में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे. उल्लेखनीय है कि पूर्वी India में कोलकाता के बाद रांची और जमशेदपुर में दुर्गापूजा काफी धूमधाम से मनाई जाती है. इन दोनों शहरों में 200 से भी अधिक छोटे-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं, जहां छह-सात दिनों के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ती है.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
बछवाड़ा विधानसभा सीट: राजनीतिक इतिहास और जातीय समीकरणों के लिए प्रसिद्ध
जुगाड़ का भी बाप निकला युवक, सिर्फ` लकड़ी जला बिना पेट्रोल के दौड़ाई बाइक, देखें Video
मप्र में 16 बच्चों की मौत के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, ड्रग कंट्रोलर हटाए गए, 3 अफसर निलंबित
दादा ही निकला अपने नाती का हत्यारा,100 रुपये के लिए घोंट दिया गला
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम` का सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा