New Delhi, 4 नवंबर . पिछले साल दिल्ली में पकड़े गए 13 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है. ऋषभ बसोया इंटरनेशनल ड्रग तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है, जो दिल्ली के पिलनजी गांव का रहने वाला है.
साल 2024 में दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने 13,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी थी. Police ने दावा किया कि ये ड्रग्स विदेश में बैठे वीरेंद्र बसोया ने भेजी है. मामले में दिल्ली Police ने पंजाब के अजनाला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसकी एसयूवी गाड़ी से भी ड्रग्स मिली. Police जांच में सामने आया कि यह गाड़ी वीरेंद्र बसोया के बेटे ऋषभ की थी, जिसने वो जस्सी को दी थी. इस खुलासे के बाद ऋषभ भी विदेश भाग गया.
फिलहाल, दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच की जांच के बीच इंटरपोल ने ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.
रेड कॉर्नर नोटिस में इंटरपोल की ओर से दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से प्रत्यर्पण तक किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे हिरासत में लेने का अनुरोध होता है. यह हत्या, चोरी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ जारी किया जाता है.
पिछले साल अक्टूबर में 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट मामले में मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. दिल्ली Police ने महिपालपुर में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप पकड़ी थी.
जांच के दौरान पता चला कि कोकीन की खेप बसोया ने ही भिजवाई थी. इस मामले में एक आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया था.
इससे पहले, पुणे Police ने 2023 में 3000 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी थी, तब भी बसोया का नाम सामने आया था.
–
डीसीएच/
You may also like

भारत से घबरा रहे पाकिस्तानी 'बयान बहादुर' मोहसिन नकवी, आईसीसी मीटिंग से गायब रहने के लिए ढूंढा ऐसा बहाना

Haldi Vastu Tips : घर की नेगेटिव एनर्जी मिटाने के लिए अपनाएं हल्दी का ये आसान टोटका

जीआईएमएस बनेगा वेस्ट यूपी का 'एसजीपीजीआई', सुपर स्पेशियलिटी कोर्स और विजन डॉक्यूमेंट को मंजूरी

जापान में पोल्ट्री उद्योग पर नया संकट, 6.3 लाख मुर्गियों में बर्ड फ्लू का कहर

ब्रह्मोस मिसाइल को मिला दूसरा खरीदार, भारत से डील करेगा दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश, चीन की खैर नहीं




