Bhopal , 29 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और Madhya Pradesh की पूर्व Chief Minister उमा भारती ने Wednesday को कहा कि राज्य भर में गाय के दूध की खपत को बढ़ावा देने के लिए गौ संरक्षण और शराबबंदी को एक साथ जोड़ा जाना चाहिए.
भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि वह राज्य में लोगों को शराब पीने की बजाय गाय का दूध पीने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान चलाएंगी.
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस फैसले से लोग गाय पालने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससे दूध उत्पादन में पहले से अधिक वृद्धि होगी.
उन्होंने यह बयान Bhopal में ‘गौ संवर्धन’ कार्यक्रम के दौरान दिया.
यह कार्यक्रम मां बेटी बाई फाउंडेशन नामक एक गैर Governmentी संगठन द्वारा आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि हम लोगों को गौ संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें शराब पीने से हतोत्साहित करने के लिए एक अभियान चलाएंगे. हमें राज्य के हर घर में गायों की संख्या बढ़ानी होगी.
इस बीच उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि राज्य Government Madhya Pradesh में लाड़ली बहना योजना के प्रत्येक लाभार्थी को कम से कम एक गाय उपलब्ध कराए.
उमा भारती ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को गाय उपलब्ध कराने से उनकी आय 3,000 रुपए से बढ़कर 8,000-10,000 रुपए प्रति माह हो जाएगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगे.
पशुधन संसाधनों के विस्तार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि India में वर्तमान गायों की संख्या लगभग हर सात लोगों पर एक है.
इस बीच भाजपा नेता उमा भारती ने दूध उत्पादन बढ़ाने और किसानों के लिए वित्तीय लाभ सुनिश्चित करने हेतु पशुपालन को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए Chief Minister मोहन यादव की भी प्रशंसा की.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
 - एकˈ बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒
 - Maruti Baleno के 10 साल पूरे, भारत की सबसे सफल प्रीमियम हैचबैक का सफर
 - सतीश शाह ने मौत से ढाई घंटे पहले रत्ना पाठक को किया था मैसेज, एक्ट्रेस ने बताया आखिरी बार क्या हुई थी बात
 - जिनˈ घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒
 - यूपी वालों SIR के लिए हो जाएं तैयार, 4 नवबंर से घर पहुंचेंगे BLO, 4 दिसंबर तक होगा मौका, समझिए पूरा प्रोसेस




