New Delhi, 29 अक्टूबर . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस में शामिल होंगे. वह एक नवंबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने जा रही इस बैठक का हिस्सा बनेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस के 15 वर्षों पर चिंतन और आगे की राह तय करने संबंधी विषय पर अपने विचार साझा करेंगे.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, India 1992 में आसियान का वार्ता साझेदार बना और इसका पहला एडीएमएम-प्लस 12 अक्टूबर, 2010 को वियतनाम के हनोई में आयोजित किया गया था. 2017 से, एडीएमएम-प्लस का आयोजन आसियान और प्लस देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष किया जाता है. एडीएमएम-प्लस के तहत, India 2024-2027 चक्र के लिए मलेशिया के साथ आतंकवाद निरोध पर विशेषज्ञ कार्य समूह का सह-अध्यक्ष है. आसियान-India समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण भी 2026 में निर्धारित है.
रक्षा मंत्री 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली दूसरी आसियान-India रक्षा मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में भी भाग लेंगे. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह बैठक मलेशिया की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में आसियान के सभी सदस्य देशों के रक्षा मंत्री मौजूद रहेंगे.
इस बैठक का उद्देश्य India और आसियान देशों के बीच रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को और सुदृढ़ बनाना है. इसके साथ ही इस बैठक के जरिए India की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ को और गति देने का प्रयास किया जाएगा. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राजनाथ सिंह आसियान-प्लस सदस्य देशों के अपने समकक्ष रक्षा मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. वह मलेशिया के वरिष्ठ नेतृत्व से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक आसियान के भीतर रक्षा संबंधी परामर्श और सहयोग का सर्वोच्च मंच है. आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस इस मंच का विस्तारित रूप है. इसमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, तिमोर लेस्ते और वियतनाम जैसे 11 सदस्य देश शामिल हैं.
इनके अलावा आठ संवाद साझेदार देश भी हैं, जिनमें भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं. वर्तमान चक्र (2024–2027) में India मलेशिया के साथ मिलकर ‘काउंटर टेररिज्म (आतंकवाद-रोधी)’ विशेषज्ञ कार्य समूह की सह-अध्यक्षता कर रहा है. इसके अतिरिक्त, आसियान-India समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण वर्ष 2026 में आयोजित किया जाएगा.
–
जीसीबी/एसके
You may also like

Paliganj Assembly Seat: बिहार में पालीगंज की जनता ने हर बार खींची नई लकीर, रामलखन सिंह यादव के गढ़ पर अबकी बार किसका पताका, जानें

भारत-यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापार समझौते पर जल्द बनेगी बात! 27 देशों के साथ FTA को लेकर जयशंकर ने दिया संकेत

यामिनी सिंह ने बीटीएस वीडियो शेयर कर फिल्म रिलीज की जानकारी दी

गुरुनानक जयंती पर सिख तीर्थयात्रियों को मिली पाकिस्तान जाने की अनुमति, 2100 लोगों को वीजा जारी

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिसंबर तक हर हाल में करें पूरा, सीएम योगी ने यूपीडा को दिया टास्क




