Patna, 1 नवंबर . चुनाव आयोग ने Saturday को मोकामा में दुलारचंद यादव हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की. आयोग ने Patna ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग सहित चार अधिकारियों के तबादले और एक अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही का निर्देश दिया.
Patna नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत 2022 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को चंदन कुमार के स्थान पर बाढ़ एसडीओ के पद पर तैनात किया गया है.
सीआईडी के उप Police अधीक्षक आनंद कुमार सिंह को राकेश कुमार के स्थान पर बाढ़-I एसडीपीओ बनाया गया है, जबकि एटीएस के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को अभिषेक सिंह के स्थान पर बाढ़-II एसडीपीओ बनाया गया है.
आयोग ने Patna ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को भी हटा दिया है और 2 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
यह कदम चुनाव आयोग द्वारा बिहार के डीजीपी और Patna डीएम को दुलारचंद यादव की हत्या की परिस्थितियों पर रिपोर्ट देने के पूर्व निर्देश के बाद उठाया गया है.
यह मामला मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह और जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थकों के बीच हुई झड़प से संबंधित है.
शुरुआती दावों में दुलारचंद यादव की हत्या गोली लगने से होने की बात कही गई थी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकला कि घातक चोट उनके सीने पर किसी वाहन के चढ़ने से लगी थी, जिसके परिणामस्वरूप कई फ्रैक्चर हुए और फेफड़े फट गए.
बाढ़ में एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों के पैनल ने लगभग दो घंटे तक शव का पोस्टमार्टम किया.
Patna के एसएसपी कार्तिकेय एस. शर्मा ने पुष्टि की कि अब तक चार First Information Report दर्ज की गई हैं, जिनमें दोनों उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई First Information Report शामिल हैं. इनमें से एक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए है और दूसरी Friday को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय हुई झड़प के दौरान पथराव से संबंधित है.
कई गिरफ्तारियां की गई हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
एसएसपी ने कहा कि इलाके में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, अतिरिक्त Police बल तैनात किया गया है. घटना से संबंधित वीडियो फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है.
एसएसपी ने दुलारचंद के पोते द्वारा दी गई धमकी के बारे में कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने जनता से social media पर फैल रही अफवाहों और गलत सूचनाओं से बचने की अपील की और कहा कि लापरवाही के लिए दो एसएचओ को पहले ही निलंबित कर दिया गया है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

जिस बदमाश को एक साल से ढूंढ रही पुलिस, उसने करा दी फायरिंग, पुलिस कर रही तलाश

Kerala State Film Awards 2025: 'मंजुम्मेल बॉयज' को सबसे ज्यादा 9 अवॉर्ड्स, ममूटी को बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स लिस्ट

Bihar Election: 'लालटेन' से रोशन होगी चेरिया बरियारपुर सीट या लगेगा 'तीर' का निशाना? जानिए चुनावी समीकरण

Tejashwi Yadav: 'महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए', 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग

Gen Z के इस फेवरेट एक्टर ने खरीदी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज 75 लाख में धांसू फीचर्स और रेंज




