New Delhi, 23 अक्टूबर . ‘छठ पूजा 2025’ की तैयारियों को लेकर दिल्ली Government युद्धस्तर पर जुटी हुई है. राजधानी में इस वर्ष 1300 से अधिक घाटों पर भव्य और ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में उपGovernor विनय कुमार सक्सेना और कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने Thursday को वासुदेव घाट का संयुक्त निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान दोनों नेताओं ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस मौके पर दिल्ली Government, नगर निगम और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
निरीक्षण के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “दिल्ली में इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन अब तक का सबसे व्यापक और भव्य आयोजन होने जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव मिले.”
उन्होंने कहा कि यह Government कहने वाली नहीं, बल्कि करने वाली Government है. Chief Minister रेखा गुप्ता की Government की यह पहली छठ पूजा है और पहली ही बार यमुना किनारे पूजन का संकल्प पूरा होने जा रहा है. यह दिल्ली के लिए गर्व का क्षण है कि श्रद्धालु परंपरागत तरीके से यमुना तट पर पूजा-अर्चना कर सकेंगे.
कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछली Government ने जानबूझकर छठ पूजा पर रोक लगाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया था, लेकिन इस बार पूर्वांचलवासी गर्व और स्वाभिमान के साथ अपना पर्व मनाएंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से यमुना किनारे छठ पूजा पर बैन लगा हुआ था, मगर इस बार ऐसा नहीं है. अब दिल्ली की Government हर श्रद्धालु के साथ खड़ी है और उनके आस्था पर्व को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि इस वर्ष दिल्ली Government ने यमुना तट सहित 1300 से अधिक घाटों पर छठ पूजा के आयोजन की तैयारी की है. सभी स्थलों पर लाइटिंग, टेंट, सुरक्षा व्यवस्था और सफाई अभियान को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

पाकिस्तान के खिलाफ टू फ्रंट वाटर वार शुरू, तालिबान के भारत वाले प्लान से बूंद-बूंद पानी को तरसेगा जिन्ना का देश, फंसे मुल्ला मुनीर

Maharashtra News: युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, पेशाब कर जाति पर किया गंदा कमेंट, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर की घटना

महागठबंधन के लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं : चिराग पासवान –

दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार –

Ad Guru Piyush Pandey Passes Away : विज्ञापन की दुनिया के दिग्गज एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसे बहुत से मशहूर स्लोगन दिए




