कानपुर, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर के लाल को अंतिम विदाई दी. परिवार को सांत्वना देने के लिए सीएम योगी गुरुवार सुबह शुभम के हाथीपुर (कानपुर) स्थित आवास पर पहुंचे और वहां उन्होंने शुभम के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने शुभम के पिता से बातचीत की और उनकी पत्नी से पूरी आपबीती सुनी. परिवार को ढाढ़स बंधाने के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में घटी आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है. यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है.
उन्होंने परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश के लोगों को भरोसा दिया कि यह सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, पूरी शक्ति से आतंक के इन विषैले फनों को कुचला जाएगा. जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा और आप सभी इसके साक्षी बनेंगे. हिंदू मां-बहनों के साथ उनके सामने ही उनके सिंदूर के साथ जो बर्बरता की गई है, इसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी. इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिए.
शुभम के परिजनों को सांत्वना देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर जो आतंकी हमला हुआ है, उसमें कानपुर का नौजवान शुभम द्विवेदी भी शिकार हुआ है. यह हमला एक क्रूर, वीभत्स, कायराना कृत्य है, जिसकी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने निंदा की है. यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है. निर्दोष पर्यटकों पर उनकी जाति और धर्म पूछकर हमला किया गया और बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा गया. यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूत करेगी. इसके ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक में कड़े निर्णय लिए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया, जहां यह घटना घटी है. आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे के लिए अब पूरा भारत आगे बढ़ा है. आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति भारत की जो जीरो टॉलरेंस की नीति है, पूरे भारत को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभम द्विवेदी परिवार का एकमात्र पुत्र था. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है. डबल इंजन की सरकार पूरे परिवार के साथ खड़ी है. याद रखना यह डबल इंजन की सरकार है. यह सरकार किसी भी बर्बर और अमानवीय आतंकी घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य करना जानती है. यह वो सरकार नहीं जो आतंकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेती हो या वहां भी अपना वोट बैंक देखती हो.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
कुछ भी करने से पहले व्यक्तियों के इन 4 राशिफल को पढ़ें…
सपनों में धन के संकेत: जानें कौन से सपने लाते हैं समृद्धि
हरदोई में आठ साल की बच्ची के शरीर पर उभरे ईश्वरीय नाम, डॉक्टर भी हैरान
महिलाओं के भाग्य के संकेत: समुद्र विज्ञान के अनुसार
अरे वाह इस देश में चलते हैं श्री राम के नोट. हिन्दू हो तो जरूर पढ़ें इसे ♩