New Delhi, 1 अक्टूबर . कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने Wednesday को देशवासियों को महानवमी की बधाई दी. उन्होंने मां सिद्धिदात्री से सभी लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि की प्रार्थना की.
प्रियंका गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “शारदीय नवरात्रि महानवमी के पावन अवसर पर आप सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. जगतजननी आदिशक्ति मां सिद्धिदात्री आप सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का संचार करें. जय माता दी.”
Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने भी महानवमी की बधाई दी. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ महानवमी के शुभ और पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार. शक्ति, श्रद्धा, आराधना और सद्भाव का अखंड प्रतीक है यह पावन पर्व. इस शुभ अवसर पर मां सभी को सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन प्रदान कर, सभी की मनोकामना पूर्ण करें.”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महानवमी के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, उन्नति और खुशहाली आए, यही मेरी मंगलकामना है.”
Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने भी महानवमी के अवसर पर देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सिद्ध गन्धर्व यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि. सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥ महानवमी पर मां सिद्धिदात्री को कोटि-कोटि वंदन. सिद्धियों और सिद्धांतों की अधिष्ठात्री मां का यह स्वरूप भक्तों को पूर्णता, ज्ञान और आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान करता है. मां की कृपा से हम सभी का जीवन सफल, संतुलित और परम शांति से परिपूर्ण हो. कामना है कि उनकी कृपा से साधक को भौतिक और आध्यात्मिक दोनों जगत की परिपूर्णता प्राप्त हो. मां सिद्धिदात्री सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करें.”
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां सिद्धिदात्री भक्ति से प्रसन्न होकर श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
शास्त्रों में उल्लेख है कि भगवान शिव को भी माता की कृपा से ही सर्व सिद्धियां प्राप्त हुई थीं.
–
एफएम/
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक` को भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज छन्नूलाल मिश्र का निधन
कीर्ति सुरेश: 'कल्कि 2898AD' में दीपिका की जगह लेने वाली नई अभिनेत्री
ये वो दवाई है जिसे दिन में` सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
बिहार में 6,000 'विदेशियों' का फाइनल वोटर लिस्ट में नाम कटा, पुरुषों के मुकाबले ज्यादा हटे महिलाओं के नाम