Patna, 29 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हुई चुनावी सभा पर Union Minister जीतन राम मांझी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि टूटा हुआ कांच कभी नहीं जुड़ता है. वे जो जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वह कभी नहीं जुड़ेगा.
Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और एनडीए के साथ है.
उन्होंने Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए महागठबंधन के घोषणापत्र को कागज का एक टुकड़ा करार दिया. उन्होंने कहा कि हम मगध से हैं. हमने जंगलराज और आतंक के दिन देखे हैं, जब विकास का नामोनिशान नहीं था.
मांझी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi की डबल इंजन Government ने जंगलराज वाले बिहार में बदलाव लाया है. अब स्थिति काफी सुधर चुकी है और निरंतर विकास के कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जंगलराज में उनके पिता ने जो बिहार को कलंकित किया, अब उस कलंक को मिटाने के लिए वे बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. हमारा मानना है कि बिहार की जनता इतनी भोली नहीं है कि वे अपने पूर्वजों पर हुए अत्याचार को भूल जाएं.
राहुल गांधी को जननायक और तेजस्वी को नायक कहे जाने पर उन्होंने कहा कि ये लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों को समझना चाहिए कि जनता में ‘जननायक’ उपाधि का व्यापक सम्मान और स्वीकृति है. उनका मजाक उड़ाकर वे कर्पूरी ठाकुर और उनकी विरासत का अपमान कर रहे हैं. बिहार के लोगों को यह समझना होगा कि यह पूज्य नेता और उनके योगदान का अनादर है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन का घोषणापत्र सिर्फ झूठ का एक पुलिंदा है, जिस पर बिहार की जनता कभी विश्वास नहीं कर सकती है. मांझी ने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की Government बनेगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में वोटिंग होगी. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

बिहार चुनाव के मुख्यधारा में आया नौकरी का सवाल, महागठबंधन के घोषणापत्र में बड़ा वादा, नीतीश कुमार ने भी दिया जवाब

Bihar Election: रैली की भीड़ से स्टार बने I P GUPTA , 2 फीसदी वोट की धमक से तेजस्वी-कांग्रेस को झुकाया; झटक ले गये 3 सीटें

8th Pay Commission : 1 करोड़ कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा! 1 जनवरी से खुशखबरी, ToR पास

बिहार चुनाव में मिथिला की सांस्कृतिक पहचान का 'भावनात्मक कनेक्ट' के लिए इस्तेमाल कर रहीं पार्टियां

यूनिवर्स बॉस की एंट्री, क्रिस गेल बने लंका प्रीमियर लीग 2025 के ब्रांड एंबेसडर




