Patna, 8 अक्टूबर . बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने उपमुख्यमंत्री पद पर दावा किया है. अभी तक सीटों का बंटवारा तक नहीं हुआ है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि महागठबंधन में नीति, नियति और नेतृत्व की कमी है. यह लोगों को ठगने वाला गठबंधन है.
बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि इससे पहले भी उनके साथ यही हुआ था. इस बार भी वही दोहराया जाएगा. मेरा मानना है कि इन लोगों की न तो नीति सही है और न ही नियति, यहां तक कि नेतृत्व की भी कमी है. निश्चित रूप से यह लोगों को ठगने वाला गठबंधन है.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी के 15 सीट के दावे को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि मैं मानता हूं कि सभी लोगों का अधिक सीटों पर दावा करने का अधिकार है, लेकिन सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
नितिन नबीन ने पीएम मोदी के उस बयान की सराहना की, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज का India घर में घुसकर मारता है. नबीन ने कहा कि पहले के समय में भारतीय सेना के जवानों के सिर काट दिए जाते थे और देश के Prime Minister मौन रहते थे. आज पीएम मोदी के शब्दों के साथ-साथ एक्शन भी दिखाई देता है. यही कारण है कि जब भी पाकिस्तान ने नापाक हरकत की, उस पर भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ और करारा जवाब दिया.
उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को पूरी दुनिया ने सराहा. देश की जनता पीएम मोदी और भारतीय सेना पर गर्व करती है. पहले देश में आतंकी घटनाओं पर हम चुप रहते थे, लेकिन आज का India सशक्त और सक्षम है. वैश्विक स्तर पर भी India की छवि तिरंगे के मान को बढ़ाने का काम कर रही है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
तेज़ पत्ते का काढ़ा है काफ़ी गुणकारी, जिससे` दूर होती हैं कैंसर जैसी ख़तरनाक़ बीमारी, जानिए बनाने की विधि..
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और` साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी
अतीत को याद कर आज भी कांप जाती` हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
आदिवासियों ने कुरमी समाज को एसटी का दर्जा देने के प्रस्ताव के विरोध में निकाली रैली