Next Story
Newszop

बीआरएस के पूर्व विधायक जी बलाराजू ने भाजपा का दामन थामा

Send Push

हैदराबाद, 10 अगस्त . पूर्व विधायक गुव्वाला बलाराजू ने Sunday को भाजपा का दामन थाम लिया. हाल ही में उन्होंने बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) छोड़ी थी.

अचमपेट से दो बार विधायक रहे बलाराजू को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंदर राव ने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल कराया.

बलाराजू उन चार बीआरएस विधायकों में से एक थे जिनका नाम 2022 में विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में आया था. उस समय बीआरएस सरकार ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि उसने मुंगोडे विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले चार विधायकों को भारी रकम देकर तोड़ने की कोशिश की थी.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष का नाम भी इस खरीद-फरोख्त मामले में आरोपी के रूप में सामने आया था.

बलाराजू ने 2 अगस्त को बीआरएस से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी अध्यक्ष और पूर्व Chief Minister के चंद्रशेखर राव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि लगभग दो दशक तक पार्टी की सेवा करने के बाद उन्होंने ‘भारी मन’ से यह फैसला लिया.

रामचंदर राव ने कहा कि बलाराजू, जो उनके जैसे वकील हैं, को कम उम्र में ही लोगों की सेवा करने का मौका मिला.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 13.09 फीसदी वोट मिले थे, जो 2024 के Lok Sabha चुनाव में बढ़कर 36 फीसदी से अधिक हो गए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने Lok Sabha में अपनी सीटें दोगुनी करके आठ कर लीं, जबकि बीआरएस को एक भी सीट नहीं मिली.

रामचंदर राव ने हाल के एमएलसी चुनावों में भाजपा की जीत को पार्टी की बढ़ती ताकत का सबूत बताया. उन्होंने कहा कि कई नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं और वे उनका स्वागत करने को तैयार हैं.

बीजेपी सांसद के. लक्ष्मण, एमएलसी अंजी रेड्डी, और अन्य नेता भी इस दौरान मौजूद रहे.

पीएसके/केआर

The post बीआरएस के पूर्व विधायक जी बलाराजू ने भाजपा का दामन थामा appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now