श्रीनगर, 25 सितंबर . जम्मू-कश्मीर की पहली फॉर्मूला-1 रेसिंग प्रतिभा अतीका मीर ने स्लोवाकिया में आयोजित यूरोपीय कार्टिंग चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बंटोरी हैं. वे भले पदक से चूकीं, लेकिन चौथा स्थान आने पर भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने अतीका मीर को बधाई दी.
अतीका मीर को शुभकामनाएं देते हुए Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने आशा व्यक्त की कि एक दिन वह एफ1 रेसिंग चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल करेंगी.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “युवा अतीका को बधाई. रेसिंग के प्रति उसकी स्वाभाविक प्रतिभा और उत्साह जगजाहिर है. मुझे उम्मीद है कि वह दिन दूर नहीं जब वह मोटर रेसिंग के शिखर (फॉर्मूला 1) में दौड़ने वाली पहली कश्मीरी होगी. अतीका, अच्छा काम करती रहो और हमेशा शुभकामनाएं.”
11 साल की अतीका मीर श्रीनगर की रहने वाली हैं, जो फॉर्मूला-1 अकादमी के ‘डिस्कवर योर ड्राइव’ कार्यक्रम के लिए चुनी गई पहली भारतीय और एशियाई लड़की के रूप में मोटरस्पोर्ट में इतिहास रच रही हैं.
फॉर्मूला-1 के समर्थन से उन्होंने हाल ही में स्लोवाकिया में यूरोपीय कार्टिंग चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ भारतीय और एक महिला के तौर पर परिणाम हासिल किया, जहां वे चौथे स्थान पर रहीं.
अतीका मीर के पिता एक पूर्व फॉर्मूला एशिया ड्राइवर हैं. पिता से प्रेरित अतीका अभी यूरोप और मिडिल ईस्ट में अंतरराष्ट्रीय ड्राइवरों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, ताकि फॉर्मूला-1 तक पहुंच सकें.
अतीका ने 6 साल की उम्र में यूएई में प्रतिस्पर्धी कार्टिंग शुरू की. 2022-23 सीजन में वह यूएई आईएएमई नेशनल कार्टिंग चैंपियनशिप में मिनी आर श्रेणी में उप-विजेता रहीं.
फरवरी 2025 में उन्होंने अबू धाबी के यास मरीना सर्किट में आयोजित आईएएमई समर कप में पोडियम स्थान हासिल किया. मीर 2024 में इटली के साउथ गार्डा में रोटैक्स यूरो ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला ड्राइवर बनीं.
उसी साल अतीका ने फ्रांस के ले मैंस में आयोजित रोटैक्स मैक्स चैलेंज इंटरनेशनल ट्रॉफी (आरएमसीआईटी) में माइक्रो मैक्स श्रेणी में एक रेस जीती और इस सीरीज में रेस जीतने वाली पहली महिला रेसर बनीं.
–
डीसीएच/
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज