Lucknow, 3 नवंबर . उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के Government के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर छठी मां को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो India माता को मानते हैं और न ही ‘छठी मईया’ को.
उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य Monday को social media मंच एक्स पर लिखा कि अपनी माता के सिवा राहुल गांधी न तो India माता को मानते हैं और न ही ‘छठी मईया’ को. अब ऐसी शख्सियत से भगवान देश बचाए.
बीते दिनों आस्था के महापर्व छठ को लेकर Prime Minister Narendra Modi ने कांग्रेस और आरजेडी पर छठी मैया का अपमान करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि आप बताएं क्या कोई वोट पाने के लिए छठ मैया का अपमान करेगा, क्या माताएं निर्जला उपवास करती हैं, क्या वे सहन करेंगी?
उन्होंने आगे कहा था कि बेशर्मी से बोल रहे हैं, उनके लिए छठ पूजा नौटंकी है, ड्रामा है. ऐसे लोगों को सजा दोगे कि नहीं? जो माताएं निर्जला व्रत रखती हैं, गंगाजी में खड़ी होती हैं, वो तो उनकी नजर में ड्रामा करती हैं. क्या बिहार की माताएं-बहनें छठ मैया का अपमान बर्दाश्त करेंगी? यह हर उस व्यक्ति का अपमान है जो छठी मैया में श्रद्धा रखता है. मैं जानता हूं इस अपमान को सैकड़ों साल तक बिहार नहीं भूलेगा.
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Wednesday को एक चुनावी रैली की थी और दिल्ली में यमुना के किनारे छठ पूजा के आयोजन का हवाला देते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था और बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि Prime Minister उसमें नहाकर ‘ड्रामा’ कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है.
–
विकेटी/एएस
You may also like

Delhi JNU: यूनियन चुनने के लिए 67% वोटिंग, पहली बार एक साल में हुए दो चुनाव

PM मोदी की बहुत इज्जत करते हैं ट्रंप... वॉइट हाउस ने भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Hero की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल VX2 लॉन्च, बुकिंग शुरू — जल्द शुरू होगी डिलीवरी

'आदमियों को लाते हैं, नशा करते हैं और मेरे साथ छेड़खानी...', एटा वाली लव स्टोरी में 3 बच्चों की मां की नई कहानी

BAN vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, इस बल्लेबाज की हुई वापसी




