शेयर बाजार में आज हल्की तेजी देखी जा रही है, जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक करीब 280.56 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। हालांकि, इस बीच सोना और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड के दाम 490 रुपये कम होकर 1,07,650 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, चांदी भी 820 रुपये प्रति किलोग्राम टूटकर सस्ती हो गई है।
देशभर में सोने-चांदी के दाम
बुलियन.कॉम के अनुसार, आज सोना और चांदी दोनों ही बाजार में गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी दोनों की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। दिल्ली में चांदी 1,040 रुपये सस्ती होकर 1,23,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, जबकि सोना 590 रुपये गिरकर 1,07,160 रुपये पर आ गया है।
मुंबई और लखनऊ के भाव
मुंबई में सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक 10 ग्राम गोल्ड 560 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,380 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। चांदी के दाम भी मुंबई में घट गए हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज सोने और चांदी के भाव कम हुए हैं। लखनऊ में गोल्ड 580 रुपये टूटकर 1,07,390 रुपये पर आ गया है, जबकि चांदी 970 रुपये सस्ती होकर 1,23,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
MCX पर भी गिरावट
एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है। 3 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के दाम आज 561 रुपये घटकर 1,07,161 रुपये पर आ गए। वहीं, 5 दिसंबर 2025 को एक्सपायर होने वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट के रेट में भी लगभग 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी के दाम 0.80% की कमी के साथ 1,23,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं।
You may also like
छत्तीसगढ़: पांच किलोमीटर पैदल और नदी पार कर गांव वालों से मिलने पहुंचे कलेक्टर, सरकारी योजनाओं से कराया अवगत
बांग्लादेश: राजनीतिक दल हस्ताक्षर करने से पहले 'जुलाई नेशनल चार्टर-2025' के मसौदे की करेंगे समीक्षा
जीबीजी एक्ट : तेजस्वी सूर्या ने कहा, विकेंद्रीकरण की आड़ में बेंगलुरु शासन का पुनः केंद्रीकरण
बिहार विधानसभा चुनाव: 16 जिलों के 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम, पहली सूची जारी
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म` बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की