मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि दो से तीन धमाके हुए। एक व्यक्ति ने विशेष रूप से कहा कि हमला मिसाइल से हुआ था। धमाकों के चलते लाहौर का ओल्ड एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है, जिससे कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान की बढ़ती मुश्किलें
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान तनाव में जी रहा था, और अब 7 मई की रात उसके लिए एक भयावह अनुभव बन गई। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया और पाकिस्तान तथा POK में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सेना ने दावा किया कि इन ठिकानों से भारत पर हमले की साजिश रची जा रही थी। इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकी मारे गए, जिससे कई आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है।
हर दिशा से चौतरफा मार झेल रहा पाकिस्तान
एक ओर पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना की जबरदस्त कार्रवाई का सामना कर रही है, वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है। बुधवार को BLA ने पाकिस्तानी सेना की एक कार को निशाना बनाया, जिसमें कई सैनिकों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, बलूच लिबरेशन आर्मी की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वैड (STOS) ने यह हमला बलूचिस्तान के बोलन जिले के माच कुंड क्षेत्र में किया। यह एक रिमोट-कंट्रोल IED विस्फोट था, जो सुरक्षा बलों की गाड़ी को लक्ष्य बनाकर किया गया। हमला उस वक्त हुआ जब जवान एक मिलिट्री ऑपरेशन के लिए जा रहे थे। इससे साफ है कि पाकिस्तान कई दिशाओं से गंभीर संकट में घिर चुका है।
You may also like
हेड मास्टर पर सहायक शिक्षक ने किया जानलेवा हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से मध्यस्थता कराना अपमानजनक, संसद में होनी चाहिए चर्चा: भूपेश बघेल
भोपाल में मानसून से पहले सफाई अभियान तेज, मंत्री विश्वास सारंग ने ड्रेनेज का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक पर फायरिंग, विधायक सुरक्षित
गुरुग्राम में बेटे ने मां की हत्या की, नशे के लिए पैसे मांगने पर हुआ विवाद