रविवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने झूठी जानकारी देकर भारतीय वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज प्राप्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इफ्तिखार शेख (29) और अर्निश शेख (25), जो कराची के मूल निवासी हैं, के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट और लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) हैं। पुलिस ने बताया कि वे वर्तमान में कोडातराई गांव में जूटमिल थाना क्षेत्र के तहत रह रहे थे।
रायगढ़ जिले में अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इफ्तिखार और अरनिश एक अन्य शेख के घर पर रह रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि अर्निश और इफ्तिखार ने संबंधित अधिकारियों को झूठी जानकारी देकर धोखाधड़ी से मतदाता पहचान पत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज़ प्राप्त किए थे। उन्हें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 199 (घोषणा में दिया गया झूठा बयान जो कानून के अनुसार साक्ष्य के रूप में स्वीकार्य हो), 200 (ऐसी घोषणा को सच मानकर उपयोग करना, जबकि वह झूठी हो), 419 (छद्मवेश धारण करके धोखाधड़ी करना), 467 (मूल्यवान सुरक्षा, वसीयत की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई उस दिन की गई जब भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए बाहर निकलने की समय सीमा समाप्त हो गई थी। भारत सरकार ने कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का निर्णय लिया था।
You may also like
घर लौटी महिला ने टूटी खिड़की देखकर लगाया पुलिस को फोन, बाथरूम का मंजर देखकर पुलिस के भी उड़े होश ⤙
WATCH: रिषभ पंत को कप्तान बनाने के बाद बदल गया LSG का माहौल, अमित मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा
बेटे के हाथ-पैर बांध पुलिस के पास पहुंचा पिता, कहा- साहब हम सब इससे परेशान हैं.. प्लीज मदद कीजिए ⤙
तहव्वुर राणा को 12 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा गया
अनुपम खेर ने कराई 'तन्वी' से मुलाकात, बोले- 'वो अलग है, मगर कमजोर नहीं'