दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज के घर छापेमारी पर पार्टी की प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने कहा, सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी, मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है। जिस तरह से "आप" को टारगेट किया जा रहा है, वैसा किसी भी पार्टी के साथ देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ।"
उन्होंने कहा, "AAP को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर आवाज है। मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। 'आप' इन बीजेपी की छापेमार कार्रवाइयों से डरने वाली नहीं है। हम हमेशा की तरह देशहित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2025
मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह “आप” को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।
“आप” को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की…
सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला झूठा और निराधार है। जिस समयावधि में ईडी ने यह केस दर्ज किया है, उस समय वे मंत्री भी नहीं थे। मोदी सरकार की नीति है कि AAP नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया जाए। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि एक-एक करके सभी AAP नेताओं को परेशान किया जा सके और जेल भेजा जा सके। यह छापेमारी पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर चर्चा न हो, इसके लिए ईडी ने यह छापेमारी की है।"
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On ED raids against AAP leader Saurabh Bharadwaj, AAP MP Sanjay Singh says, "... The case registered against Saurabh Bharadwaj is false and baseless. He was not even the minister in the time frame in which the ED had registered the case... It is a… pic.twitter.com/0agUFQBfUg
— ANI (@ANI) August 26, 2025
आम आदी पार्टी की नेता आतिशी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज सौरभ जी के यहां छापेमारी क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं। क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए यह छापा मारा गया।"
आतिशी ने आगे लिखा, "जिस समय का यह मामला बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। इसका मतलब है कि पूरा मामला झूठा है। सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखा गया और अंततः CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ी। यह साफ दिखाता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दर्ज सभी मामले झूठे और राजनीतिक साजिश के तहत हैं।
आज सौरभ जी के यहाँ रेड क्यों हुई?
— Atishi (@AtishiAAP) August 26, 2025
क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं — क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है।
जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। यानी पूरा केस ही झूठा है।…
AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सौरभ भारद्वाज के घर पर हुई ईडी की छापेमारी पर कहा, "सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की छापेमारी का एक ही कारण है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। देश के सामने यह आया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है। देश के सामने यह आया कि प्रधानमंत्री ने डिग्री के बारे में झूठ बोला। तो प्रधानमंत्री की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ईडी सौरभ भारद्वाज के घर छापा मार रही है। जिस मामले में सौरभ भारद्वाज के घर छापा बताया जा रहा है, वह मामला उस समय का है जब वे मंत्री भी नहीं थे। यह सुनकर तो बच्चा भी हंसेगा।"
#WATCH | On ED raids against AAP leader Saurabh Bharadwaj, former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia says, "The only reason behind the ED raid at Saurabh Bharadwaj's house is that yesterday a big revelation was made about the Prime Minister's degree. It came to the… pic.twitter.com/6WJEXazX7c
— ANI (@ANI) August 26, 2025
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा, अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई
You may also like
'विपक्षी टीम ही दुश्मन होती है', मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा
Asia Cup 2025 : ओमान ने किया टीम का ऐलान, चार नए खिलाड़ियों को मौका
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल