लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव में धांधली और “वोट चोरी” की सच्चाई लगातार लोगों के सामने लाने में लगे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को एकबार फिर से बताया कि कैसे फर्जी तरीके से लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से भी कई सवाल किए। कांग्रेस सांसद ने कथित "वोट चोरी" को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि "चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।"
राहुल गांधी ने फिर साधा निशानाउन्होंने मतदाता सूची से नाम कथित तौर पर नाम हटाए जाने से संबंधित अपने संवाददाता सम्मेलन का एक संक्षिप्त वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए उन्हें यह पता ही नहीं था और सुबह चार बजे भी नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए।
बिहार SIR: राहुल गांधी का बड़ा बयान, 'वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं, हाइड्रोजन बम आएगा तो हो जाएगा सब साफ' 'चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा'कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। ऐसे भी हुई वोट चोरी।"
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।
राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर विपक्ष-सत्तारूढ़ दलों में तकरार, फडणवीस के इस्तीफे की मांग राहुल गांधी ने ज्ञानेश कुमार पर बोला हमलासुबह 4 बजे उठो,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2025
36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ,
फिर सो जाओ - ऐसे भी हुई वोट चोरी!
चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।#VoteChoriFactory pic.twitter.com/pLSKAXH1Eu
राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि उनकी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रयास हुए और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार "लोकतंत्र की हत्या करने वालों" तथा "वोट चोरों" की रक्षा कर रहे हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं, बल्कि नए अवसर पैदा करती है: मुख्यमंत्री योगी
जेन-जी हमारी विचारधारा के साथ, परिवारवादी पार्टी का समय समाप्त : निशिकांत दुबे
'अव्यान' में नजर आएंगी अनुष्का कौशिक, बताया क्यों है यह किरदार खास
जमशेदपुर में नवरात्रि को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सिविल ड्रेस में महिला पुलिस की होगी तैनाती
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो` इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष वरना हो सकते हैं नुकसान