ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर निक मैडिन्सन ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में टेस्टिकुलर कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी करवाई थी लेकिन अब वे अपना करियर फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस 33 साल के खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें इस साल मार्च में न्यू साउथ वेल्स टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्हें इसके बाद इस चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।
‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने मैडिन्सन के हवाले से लिखा, ‘‘जब मुझे पता चला कि मुझे कीमोथेरेपी करवानी है, तो इससे निपटना मेरे लिए काफी मुश्किल था। यह मेरे पेट के ‘लिम्फ नोड्स’ और फेफड़ों के कुछ हिस्सों में फैल गया था। यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण दौर था।’’ आईपीएल 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए तीन मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने कहा, ‘‘दूसरे या तीसरे सप्ताह तक मेरे सारे बाल झड़ गए। मैं अब काफी सामान्य महसूस कर रहा था। मैं इसके दुष्प्रभावों से निपटने के लिए तरह-तरह के स्टेरॉयड (दवा) ले रहा था, लेकिन इससे मैं रात भर सो नहीं पाता था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगभग एक बजे तक सोता था, लेकिन कभी-कभी मैं सुबह छह बजे तक जागा रहता था। मुझे यह मुश्किल लग रहा था। मैं बहुत थक गया था और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मुझे चौबीसों घंटे सोना ही है। ये नौ सप्ताह मेरे लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे।’’ कीमोथेरेपी से हालांकि मैडिन्सन को काफी फायदा हुआ और वह अपनी क्रिकेट यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं।
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने गुरुवार को न्यू साउथ वेल्स टीम के साथियों के साथ मैदान पर अभ्यास शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत डर लगा कि कम उम्र में ही मैं इस बीमारी की चपेट में आ गया और फिर यह मेरे शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल गई। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर आपको किसी बात की चिंता है, तो उसकी जांच करवाना बहुत जरूरी है।’’
फीफा विश्व कप 2026 के 10 लाख से अधिक टिकट बिकेफुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने इस महीने की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर टिकट बिक्री शुरू होने के बाद से अपने पहले अपडेट में बताया कि अगले साल होने वाले विश्व कप के 10 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। उम्मीद के मुताबिक सबसे अधिक मांग अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के खरीदारों की ओर से रही। ये तीन देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। फीफा ने कहा कि 212 अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के लोग पहले ही टिकट खरीद चुके हैं जबकि अभी टूर्नामेंट के लिए 48 में से केवल 28 ही टीम तय हुई हैं। फीफा ने कहा कि टिकट खरीदने के मामले में शीर्ष 10 देश में इंग्लैंड, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, कोलंबिया, अर्जेंटीना और फ्रांस भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 11 जून से 19 जुलाई तक चलेगा।
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, ‘‘दुनिया भर की राष्ट्रीय टीमें ऐतिहासिक फीफा विश्व कप 2026 में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और मुझे खुशी है कि इतने सारे फुटबॉल प्रेमी भी उत्तरी अमेरिका में इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अविश्वसनीय प्रतिक्रिया है और एक अद्भुत संकेत है कि इतिहास का सबसे बड़ा, सबसे समावेशी फीफा विश्व कप दुनिया भर के समर्थकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।’’ फीफा ने यह भी घोषणा की कि उसकी ‘रीसेल’ साइट खुल गई है और न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में विश्व कप फाइनल के टिकट गुरुवार दोपहर तक 9,538 डॉलर से लेकर 57,500 डॉलर प्रति सीट की कीमत पर उपलब्ध थे।
बांग्लादेशी कोच की सलाह- सोशल मीडिया से दूर रहें खिलाड़ीबांग्लादेश क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश क्रिकेट फैंस इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं। वनडे सीरीज गंवाने के बाद ढाका एयरपोर्ट पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट को फैंस के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। फैंस ने क्रिकेटर्स के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और उनके परिवार को हवाई अड्डे पर प्रशंसकों द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। इसके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना के बाद नईम ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नईम की प्रतिक्रिया के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने क्रिकेटरों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी।
सिमंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं खिलाड़ियों के सोशल मीडिया से जुड़े होने से सहमत नहीं हूं। एक व्यक्ति के तौर पर सोशल मीडिया पर रहना और अपनी बात कहना आपका अधिकार है। लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और बांग्लादेश के राष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते, खिलाड़ियों को वहां नहीं होना चाहिए।" हेड कोच ने विकेटकीपर-बल्लेबाज जाकिर अली के खिलाफ नस्लीय दुर्व्यवहार की भी निंदा की। उन्होंने कहा, "मैं एक बात कहूंगा, खिलाड़ियों से जुड़ी किसी भी चीज में नस्लीय लहजे लाना अच्छा नहीं है। मुझे परवाह नहीं कि आप कहां से हैं। जाकिर अली के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी से मुझे घृणा है। यह अच्छा नहीं है। मैं नहीं चाहता कि मेरे खिलाड़ी सोशल मीडिया पर किसी भी बात का जवाब दें।"
अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली। टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप किया, लेकिन वनडे में उसे तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अगली सीरीज में बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच चटगांव के बीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतिउर रहमान स्टेडियम में खेले जाएंगे।
हेडन की राय में रोहित ने विश्व कप खेला तो 'बोनस' होगापूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा को भारत की वनडे कप्तानी से हटाए जाने को एक 'दिलचस्प कदम' बताया है। हेडन का मानना है कि अगर रोहित वर्ल्ड कप 2027 खेलने में सफल होते हैं, तो यह 'बोनस' होगा। मैथ्यू हेडन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना एक दिलचस्प कदम था। मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इतनी शानदार जीत के बाद चयनकर्ता सिर्फ आंकड़ों पर ध्यान दे रहे हैं। 38 साल की उम्र में, और विश्व कप से पहले कुछ साल शेष हैं। रोहित अपनी उम्र की वजह से थोड़े कमजोर पड़ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "प्रतिभा और उत्कृष्टता हमेशा देखने को मिलती है। न केवल निजी प्रदर्शन के मामले में, बल्कि एक टीम के रूप में भारत की सफलता के मामले में भी रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है। यह बिल्कुल विराट और धोनी के युग की तरह है, जब टीम ने काफी सफलताएं हासिल की थीं।"
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "मुझे लगता है कि शुभमन गिल को कप्तानी सौंपना, यह सुनिश्चित करना कि वह सभी फॉर्मेट में टीम का जिम्मा संभाले और खासतौर पर रोहित शर्मा के ड्रेसिंग रूम में रहते हुए उन्हें नेतृत्व क्षमता सीखने में मदद करना एक तरह से 'बीमा पॉलिसी' है। अगर रोहित अगले विश्व कप में जगह बना लेते हैं, तो यह एक बोनस होगा।" भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देश 23 अक्टूबर को एडिलेड में आमने-सामने होंगे। 25 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में आयोजित होगा। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे के बाद पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी। यह मैच 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाने हैं।
चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने शुक्रवार को कहा कि सीनियर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का ‘आकलन’ होगा लेकिन प्रत्येक मैच में उन्हें आजमाना ‘बेवकूफी’ होगी। रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के करीब हैं और इस तरह की अटकलें हैं कि दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले 2027 विश्व कप से पहले इन दोनों पूर्व कप्तानों के प्रदर्शन की प्रत्येक श्रृंखला में समीक्षा होगी। अगरकर ने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ के दौरान कहा, ‘‘प्रत्येक मैच में उन्हें आजमाना बेवकूफाना होगा। जब वे खेलना शुरू कर देंगे तो उनका आकलन होगा लेकिन उनकी जगह खतरे में नहीं है।’’
कुछ हफ्ते पहले शुभमन गिल को नया एकदिवसीय कप्तान घोषित करने के बाद अहमदाबाद में कही गई अपनी बात को दोहराते हुए अगरकर ने एक बार फिर उस टूर्नामेंट के लिए टीम के चयन पर अपनी प्रतिबद्धता से परहेज किया जो अभी दो साल दूर है। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाते हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा और इसी तरह अगर वे ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक बनाते हैं तो उन्हें 2027 विश्व कप के लिए चुना जाएगा।’’
You may also like
Uttar Pradesh: नहा रही महिला का युवक ने बना लिया वीडियो, फिर तीन साल तक करता रहा....
AUS vs IND 2025 1st ODI: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर ड़ालें एक नजर
थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए बरामद
'दंगल' गर्ल जायरा वसीम ने की शादी
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की भीषण एयर स्ट्राइकः 3 क्रिकेटर्स समेत दर्जनों की मौत-भारी तनाव!